Annapurna Food Packet Yojana 2023 | मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना | राजस्थान अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना | मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना | Annapurna Food Packet Yojana Rajasthan | फूड पैकेट योजना राजस्थान | mukhymantri free food packet Yojana | Rajasthan mukhymantri nishulk annpurna food packet Yojana | Rajasthan food packet Yojana | राजस्थान मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना
CM Ashok Gehlot Gift : राजस्थान की जनता की लाटरी लग गई है। 15 अगस्त के बाद ये सामान फ्री में मिलेगा। जानें आखिर वो क्या सामान है?
राजस्थान सीएम अशोक गहलोत 15 अगस्त को एक योजना लॉन्च करेंगे। जिसके तहत मुफ्त का राशन किट दी जाएगी। इस राशन किट में गेहूं, तेल,मसाले, चीनी, दाल के पैकेट शामिल होंगे। और यह सब फ्री में होगा।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के तहत इसका फायदा सूबे के 1.10 करोड़ परिवार को मिलेगा। जिनमें सदस्यों की संख्या 4 करोड़ से ज्यादा है। इसके साथ महलोत सरकार अगले माह से मुफ्त स्मार्ट फोन और उसमें एक साल का डेटा भी उपलब्ध करवाएगी। राशन किट में क्या होगा? इस राशन किट में एक किलो चना दाल, 100 ग्राम धनिया पाउडर, 50 ग्राम हल्दी पाउडर, एक लीटर सोयाबीन तेल, एक किलो नमक, 100 ग्राम लाल मिर्च पाउडर, एक किलो चीनी शामिल है।
सीएम अशोक गहलोत ने इस वर्ष के बजट में इस संबंध में घोषणा की थी। सीएम अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण में गेहूं के साथ रसोई से जुड़ा राशन का सामान फ्री देने का ऐलान किया था। राजस्थान सरकार ने खाद्य और आपूर्ति विभाग को इस योजना में नोडल एजेंसी बनाया है। योजना के तहत जिले में अलग-अलग टेंडर करके तेल-मसाले, चीनी, दाल को सार्वजनिक वितरण की दुकानों तक पहुंचाकर लोगों को बांटा जाएगा।
मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना क्या है?
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने वित्त वर्ष 2023 बजट में निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना की शुरुआत करने की बात कही है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के राज्य में लाभार्थी 1.10 करोड़ परिवारों को लाभ प्रदान होगा। मुख्यमंत्री के अनुसार इस योजना में सभी परिवारों को हर महीने निशुल्क 1 किलो दाल, चीनी, नमक, खाद्य तेल 1 लीटर एवं मसाले भी प्रदान किया जायेगा। इस योजना के कार्यान्वयन पर राज्य सरकार अनुमानित 3000 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के दस्तावेज
राजस्थान फ्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए, तभी उसे इस योजना का लाभ मिलेगा। दस्तावेजों की सूची नीचे दी गई है।
🔹आधार कार्ड
🔹जन आधार कार्ड मोबाइल नंबर लिंक
🔹राशन कार्ड
🔹आय प्रमाण पत्र
🔹जाति प्रमाण पत्र
🔹निवास प्रमाण पत्र
🔹मोबाइल नंबर
🔹परिवार के सदस्यों का विवरण
🔹फोटो
Rajasthan Free Food Packet में क्या क्या खाद्य सामग्री होगी?
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा शुरू की गई अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम के दायरे में आने वाले परिवारों को हर महीने निशुल्क खाद्य सामग्री वाले पैकेट वितरित किए जाएंगे। जिसके लिए प्रत्येक पैकेट की लागत 370 रुपए आएगी। इस योजना पर हर महीने सरकार द्वारा 392 करोड़ रुपए खर्च होगे। इन पैकेट के अंतर्गत 1 किलो दाल 1 किलो चीनी, 1 किलो नमक, 1 लीटर खाद्य तेल और 100 ग्राम मिर्ची पाउडर व धनिया पाउडर तथा 50 ग्राम हल्दी पाउडर दिए जाएंगे। जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लोग अपना भरण-पोषण कर सकेंगे।