Jaipur Airport पर पकड़ी गई पाकिस्तानी महिला गजल परवीन, लाहौर से जयपुर तक मच गया हड़ कंप

जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ी गई पाकिस्तानी महिला गजल परवीन, लाहौर से जयपुर तक मच गया हड़ कंप

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

राजस्थान अलवर की अंजू रफाइल और पाकिस्तानी सीमा हैदर सुखियों में थी ही कि राजस्थान से ही एक और पाकिस्तानी महिला का मामला सामने आया है। जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पकड़ी गई पाकिस्तानी महिला का दावा का है कि वह पाकिस्तान मूल की है। वह यहां तीन साल से थी और अब वह पाकिस्तान जाना चाहती है। इस खबर के आते ही पूरे आसूचना इकाई तंत्र में खलबली मच गई है।

युवती का नाम गजल नहीं बल्कि है शीला यादव

ACP मालवीय नगर चिंरजीलाल द्वारा युवती से 2 घंटे की पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। युवती का नाम गजल नहीं बल्कि है शीला यादव है। वह Instagram के जरिये लाहौर निवासी युवक से की करीब 1 साल पहले दोस्त बनी और अब उससे मिलने के लिए जा रही थी। वह तीन सालों से अपनी बुआ के पास रह रही थी। उसकी बुआ का घर सवाईमाधोपुर में है। वह बिना बुआ को बताए ही पाकिस्तान जाने के लिए निकली थी। पुलिस फिलहाल युवती की जांच कर रही है। उसके पास कोई भी वैध दस्तावेज नहीं है। युवती को हवाईअडडे कौन छोड़कर कौन गया है ? उसकी जांच भी की जा रही है। बुआ से अनबन होने की बात भी सामने आ रही है। बुआ युवती को तीन साल पहले लाहौर से लेकर आई थी।

फिलहाल महिला को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी सीआईएसएफ ने हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। सीआईएसएफ ने पूछताछ के बाद राजस्थान पुलिस को सौंप दिया गया है। महिला से पूछताछ के लिए आईबी, राजस्थान इंटेलीजेंस, बार्डर इंटेलीजेंस के अधिकारी पूछताछ के लिए पहुंच गए हैं।

इस महिला के साथ दो और लोग बताए जा रहें हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब जयपुर Jaipur Airport से पाकिस्तान के लिए कोई विमानन सेवा नहीं है तो फिर वह जयपुर एयरपोर्ट पर जाने के लिए क्यों पहुंची? दूसरी सबसे बड़ी बात जब उसके पास कोई कागजात नहीं थे तो उसकी यह पहचान कैसे हुई?

पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद्र यादव ने बताया कि लड़की ने पहले झूठ बोला। उसने बताया कि वह लाहौर के पास इस्लामाबाद की रहने वाली है। उससे पूछताछ की गई तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया है।

लाहौर के प्रेमी से मिलने निकली थी लड़की
पुलिस ने सीकर के श्रीमाधोपुर में जांच कराई तो गजल की झूठी कहानी की पोल खुल गई। गजल 12वीं पास है। उसका इंस्टाग्राम पर असलम लाहौरी नाम के एक लड़के से दोस्ती हुई थी। वह लाहौर का रहने वाला है। बाद में उससे प्यार हो गया। असलन ने ही उसे पाकिस्तान आने का तरीका बताया है। पुलिस का मानना है कि गजल का ब्रेन वॉश किया गया है। पुलिस के अलावा आईबी भी लड़की और उसके साथ पकड़े गए दोनों लड़कों से पूछताछ कर रही है।

कुछ दिनों पहले अंजू भी पहुंच चुकी है पाकिस्तान

राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी में रहने वाली अंजू पाकिस्तान पहुंचकर अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से शादी कर चुकी है. इन दोनों की दोस्ती साल 2020 में फेसबुक के जरिए शुरू हुई थी. पहले मैसेंजर दोनों बात करते थे, इसके बाद नंबर एक्सचेंज किए और वॉट्सएप पर बात होने लगी. अंजू शादीशुदा है. उसके दो बच्चे हैं. दो साल पहले अंजू ने विदेश में नौकरी के नाम पर पासपोर्ट बनवाया था.

बता दें कि नसरुल्लाह पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रहता है. नसरुल्लाह की उम्र 29 साल है, जबकि अंजू 34 साल की है. दोनों के बीच तीन साल से बातचीत हो रही थी. बीते दिनों अंजू अपने पति से झूठ बोलकर नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई.

पति से बोली- मैं लाहौर में हूं, कुछ दिन में आ जाऊंगी

अंजू अपने परिवार के साथ अलवर जिले के भिवाड़ी में रहती थी. उसके दो बच्चे हैं. अंजू ने अपने पति अरविंद से जयपुर घूमने जाने की बात कही थी. इसके बाद वह घर से निकल गई. वो वॉट्सएप कॉलिंग से अरविंद से बात करती रही. इसके बाद जब वह पाकिस्तान पहुंच गई तो कॉल पर उसने अपने पति को बता दिया कि वह लाहौर में है और दो-तीन दिन में लौट आएगी. इसी बीच खबरें आईं कि भारत की अंजू नाम की महिला अपने प्रेमी के पास पाकिस्तान पहुंच गई.