जयपुर से सीकर के बीच चलने वाली रेलगाड़ी को एक अगस्त से लोहारू तक बढ़ाया जाएगा। लोहारू से जयपुर के लिए यह रेलगाड़ी पहली बार 2 अगस्त को रवाना होगी। इस नई रेलगाड़ी के चलने से नवलगढ़, मुकुंदगढ़, नूआं, झुंझुनूं, रतनशहर, चिड़ावा, सूरजगढ़ आदि स्टेशनों से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को फायदा होगा।
झुंझुनूं जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने झुंझुनूं को एक और ट्रेन दी है। यह ट्रेन सीकर से झुंझुनूं होकर लोहारू के बीच एक अगस्त से नियमित रूप से चलेगी। इस रूट पर यह पहली डेमू होगी।
यह ट्रेन रात 8.50 बजे सीकर से रवाना होकर 9.57 बजे झुंझुनूं आएगी। यहां से दो मिनट के स्टॉपेज के बाद रतनशहर, चिड़ावा, सूरजगढ़ होते हुए रात 11.30 बजे लोहारू पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन सुबह 4.10 बजे लोहारू से रवाना होकर 5.11 बजे झुंझुनूं और सुबह 6.50 बजे सीकर पहुंचेगी।
दरअसल रेलवे की ओर से चूरू से सीकर तक चलने वाली डेमू ट्रेन का ही लोहारू तक विस्तार किया है। अब तक सीकर से झुंझुनूं के लिए दोपहर 3 बजे बाद रात 10.50 बजे ही नियमित ट्रेन है। जो रात 12 बजे पहुंचती है। ऐसे में शाम को जयपुर से आने वाले यात्रियों के लिए ट्रेन की मांग थी
सीकर के बाद झुंझुनूं जिले के स्टेशनों पर इस रेलगाड़ी का आने का समय–
गाड़ी नंबर 04853 सीकर से रात्रि 20.50 बजे रवाना होने के बाद
नवलगढ़- 21.17 बजे
बलवंतपुरा- 21.23 बजे
मुकुंदगढ़- 21.32 बजे
नूआं- 21.46 बजे
झुंझुनूं- 21.59 बजे
रतनशहर- 22.13 बजे
चिड़ावा- 22.29 बजे
सूरजगढ़- 22.42 बजे
गाड़ी नंबर 04854 लोहारू से सुबह 4.10 बजे रवाना होने के बाद
सूरजगढ़ – 4.29 बजे
चिड़ावा- 4.42 बजे
रतनशहर- 4.58 बजे
झुंझुनूं- 5.11 बजे
नूआं- 5.26 बजे
मुकुंदगढ़- 5.41 बजे
बलवंतपुरा- 5.50 बजे
नवलगढ़- 5.58 बजे सीकर – 6.50 बजे सीकर पहुंच जाएगी
(रेलगाड़ी का यह स्टेशनों से प्रस्थान का समय है।)
इन रेलसेवाओं के संचालन समय में रहेगा आंशिक परिवर्तन
गाड़ी संख्या 09704, रेवाडी – सीकर स्पेशल रेलसेवा एक अगस्त 23 से रेवाड़ी से रवाना होगी। इसमें लोहारू से सीकर के स्टेशनों के मध्य संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। ये रेलगाड़ी दोपहर 03.15 बजे रेवाड़ी से रवाना होगी। ये रेलगाड़ी शाम 6.36 बजे चिड़ावा स्टेशन पहुंचेगी। यहां दो मिनट के ठहराव के बाद 6.38 बजे सीकर के लिए रवाना होगी और रात 8.40 बजे सीकर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04801, सीकर – जयपुर अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा दो अगस्त 23 से सीकर से सुबह 6.15 बजे के स्थान पर 7.30 बजे रवाना होकर 9.30 बजे के स्थान पर 10.15 बजे जयपुर स्टेशन पहुंचेगी।
रेलवे जयपुर से सीकर के बीच चलने वाली डेमू ट्रेन का विस्तार लोहारू तक करने जा रहा है। रेलवे ने सीकर-रेवाड़ी ट्रेन काे पिछले साल अक्टूबर में बंद कर दिया था। यह ट्रेन रात 8:40 बजे सीकर से चलकर रात 9:48 बजे झुंझुनूं पहुंचती थी।
खाटूश्यामजी से हरियाणा जाने वाले यात्रियों के लिए यह ट्रेन मुफीद थी। इसका संचालन बंद कर देने से जयपुर- दिल्ली सैनिक एक्सप्रेस में दाे ट्रेनों का यात्रीभार बढ़ गया। जनरल डिब्बों में पैर रखने की भी जगह नहीं रहती। स्लीपर व एसी काेच फुल रहते हैं। अब चूरू सीकर डेमू का झुंझुनूं हाेकर विस्तार करने से लाेगाें काे लाेहारू तक आने में सुविधा रहेगी। लोहारू में अन्य स्टेशनों के लिए भी ट्रेन मिल सकेगी।