Baal Aadhar Card बाल आधार नामाकंन शिविर आयोजित होंगे

Aadhar Card बाल आधार नामांकन शिविर : पांच वर्ष के बच्चों के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में होंगे आधार नामांकन कैंप

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं | सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की ओर से शत-प्रतिशत बच्चों के आधार नामांकन के लिए झुंझुनूं जिलेभर में आधार नामांकन शिविर लगाए जाएंगे। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की ओर से जिले के विभिन्न ब्लॉक के विभिन्न पंचायत एवं शहरी क्षेत्र में 5 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों के लिए बाल आधार नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

बाल आधार कार्ड क्या है?


पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चे को बाल आधार कार्ड या शिशु के लिए आधार कार्ड जारी किया जाता है। बाल आधार कार्ड, नियमित आधार कार्ड के विपरीत, नीले रंग का होता है। यह मुफ़्त है और इसे आधिकारिक आधार नामांकन केंद्र पर जाकर प्राप्त किया जा सकता है।

बाल आधार शिविर कहां आयोजित होंगे


👉 पिलानी ब्लॉक में लगेंगे बाल आधार नामांकन शिविर

👉 पिलानी ब्लॉक के प्रोग्रामर अनिल कुमार ने बताया कि बच्चे का नया आधार कार्ड बनवाने के लिए उसका मूल जन्म प्रमाण पत्र तथा माता या पिता का स्वयं का आधार कार्ड, रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर साथ लेकर आवें। उन्होंने बताया कि 1 अगस्त को झेरली में, 2 को भगीना में, 8 को काजी में, 16 को हमीनपुर, 22 को लीखवा, 23 को सुजडोला, 29 को दोबड़ा एवं 30 अगस्त को दूदवा में शिविर आयोजित होगी।

1 अगस्त व 8 ग्राम पंचायतों में बाल आधार कैंप लगेंगे

बुहाना  बुहाना ब्लॉक कार्यालय व पंचायत समिति की ओर से 0 से 5 वर्ष तक के आधार नामांकन से शेष रहे समस्त बच्चों का आधार नामांकन करने के लिए पंचायत समिति बुहाना के 8 ग्राम पंचायतों में बाल आधार नामांकन शिविर जाएगा जाएंगे। 1 अगस्त को ग्राम पंचायत घसेड़ा, लाम्बी अहीर, 8 अगस्त को ग्राम पंचायत सांतोर, पाथरोली, 22 को सिंघाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत थली, श्यामपुरा मैनाना, तथा 29 को ग्राम पंचायत सांवलोद और शाहपुरा में बाल आधार नामांकन शिविर लगेंगे।

झुंझुनूं जिले के पांच साल से छोटे आयु वर्ग के बच्चों के लिए बाल आधार नामाकंन शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाते है।

बच्चे का Aadhaar Card बनवाने के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट

> माइनर आधार कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र या स्कूल प्रमाण पत्र होना चाहिए।

> माता-पिता का आधार कार्ड होना चाहिए।

> बाल आधार के लिये बच्‍चे के ओरिजनल जन्‍म प्रमाण-पत्र ही मान्‍य है तथा माता व पिता दोनों में से किसी एक को खुद का आधार कार्ड लेकर आना होता है तभी उनका अंगुठा लगकर बच्‍चे का आधार अप्‍लाई होता है।

झुंझुनू शहर में बाल आधार बनवाने के लिए मुकुन्द सेवा सदन के सामने मोरारका कॉलेज के पास स्थित दिनेश इंटरप्राइजेज पर संपर्क कर सकते हैं