RGHS अब घर बैठे मंगा सकेंगे दवा : 24 घंटे के अंदर होम डिलीवरी देनी होगी,राजस्थान सरकार ने जारी की गाइडलाइन

RGHS : अब App से घर बैठे दवाइयां पहुंचाने की तैयारी, राजस्थान सरकार ने जारी की गाइडलाइन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

जयपुर: राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (आरजीएचएस)के दायरे में आने वाले मरीजों को दवा मंगवाने की होम डिलीवरी की सुविधा मिल पाएंगी। इसमें वे ऐप के जरिए जल्द ही घर बैठे दवाइयां मंगवा सकेंगे। जुलाई के पहले सप्ताह में इसकी शुरूआत होने की संभावना हैं।

झुंझुनूं में विधानसभा उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर


राजेंद्र सिंह गुढ़ा एक बार फिर सुर्खियों में : कहा इस पार्टी से लड़ेंगे चुनाव


इसके लिए वित्त विभाग ने नई गाइडलाइन जारी कर दी। इसी साल बजट में इसकी घाेषणा की गई थी। राज्य सरकार के सेवारत-सेवानिवृत्त अधिकारियों- कर्मचारियों और विधायकों सहित RGHS के दायरे में आने वालों को इसका लाभ मिल सकेगा। बजट में इसकी कॉनफेड के माध्यम से शुरूआत करने की घोषणा की गई थी, लेकिन अब इसे निजी फार्मा स्टोर्स से भी जोड़ने की तैयारी है।

App में ऑर्डर करने के बाद में कब मिलेगी दवाई

डॉक्टर ने जो दवा लिखी वो ही देनी होगी, बदलने पर लगेगी पेनल्टी आरजीएचएस की नई गाइडलाइन में वैकल्पिक दवा देने पर रोक लगा दी गई हैं। इसमें बताया गया है कि जो दवा डॉक्टर ने जिस ब्रांड की लिखी है। वो ही दवा मरीज को देनी होगी। इसमें मनमर्जी से विकल्प के तौर पर दूसरी दवा देने पर जुर्माना लगाने की बात कही गई हैं। इसके साथ ही होम डिलीवरी या डोर स्टेप डिलीवरी के लिए भी समय तय किया गया हैं। इसमें शहरी क्षेत्र में 24 घंटे और अन्य क्षेत्र में 48 घंटे की मियाद तय की हैं।

बुजुर्ग पेंशनरों को लाभ


बुजुर्ग पेंशनरों को घर बैठे दवाइयां मिल सकेंगी, जिससे उन्हें किसी अन्य पर आश्रित नहीं रहना पडेगा।


ऐप से कर सकेंगे ऑर्डर


ऑनलाइन दवाइयां मंगवाने के लिए आरजीएचएस कनेक्ट नाम से एप्प विकसित किया गया है।