बौधायन एकेडमी के मालिक को ढूंढ रही कोटा पुलिस, CGEPT पेपर सॉल्व गिरोह का सरगना होने का शक
‘MTR’ वाले सर निकले ‘नकल’ वाले सर!
चिड़ावा। चिड़ावा में संचालित बौधायन एकेडमी प्रालि के मालिक अमित भास्कर की तलाश में कोटा पुलिस चिड़ावा पहुंची। बौधायन एकेडमी प्राइवेट लिमिटेड का विवादो से पुराना नाता रहा है तथा एक बार विवाद सुर्खियों में है।
दरअसल एकेडमी के मालिक अमित भास्कर को कोटा पुलिस ने सीजीईपीटी यानि कि कोस्ट गार्ड एनरोल्ड पर्सनल टेस्ट के पेपर सॉल्व करने वाले गिरोह के संचालन में लिप्त पाया है. जिसके बाद ना केवल कोटा पुलिस, बल्कि झुंझुनूं पुलिस भी अमित भास्कर की तलाश कर रही है.
कोचिंग स्टूडेंट्स में एमटीआर वाले सर के नाम से पहचान बनाने वाले अमित भास्कर को पुलिस नकल वाले सर के रूप में संदिग्ध मानते हुए तलाश कर रही है. वहीं जब कोटा पुलिस ने कम्प्यूटर को हैक करके पेपर सॉल्व करने के मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तब से अमित भास्कर भी फरार है.
जानकारी के मुताबिक कोटा पुलिस ने 23 अप्रेल को कोटा में छह युवकों को शांतिभंग के आरोप में संदिग्धता के चलते गिरफ्तार किया था. उनसे जब पूछताछ की तो सामने आया कि इन छह आरोपियों ने कोटा में ही एक कंप्यूटर लैब को किराए पर लेकर 21 व 22 अप्रेल को हुए कोस्ट गार्ड एनरोल्ड पर्सनल टेस्ट के दौरान कंप्यूटर सिस्टम के जरिए रिमोट एक्सेस ऐप, रियल वीएनसी व्यूअर और ऐनी डेस्क से परीक्षा केंद्रों पर मौजूद अभ्यर्थियों के कंप्यूटर सिस्टम को हैक कर अभ्यर्थियों का गलत तरीके से पेपर सॉल्व किया था।