
Jhunjhunu News राणी शक्ति मन्दिर के पास युवक का शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने कि न्याय का मांग
केड गांव के शक्तिधाम मंदिर परिसर में एक युवक का शव मिला है।

परिजनाें ने हत्या की आशंका जताते हुए शव लेने से इनकार कर दिया और धरने पर बैठ गए। लाेगाें ने परिजनाें के आने से पहले माैके से शव उठाकर थानाधिकारी पर सबूत मिटाने के आराेप भी लगाए हैं।
मृतक शक्तिधाम में सफाई कार्य करता था। जबकि मंदिर ट्रस्ट संचालकाें का कहना है कि उसे 15 जून काे ही हटा दिया गया था। बालाजी चाैकी प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मृतक मावंडा का कमलेश मेघवाल (20) था
परिजन व ग्रामीण धरने पर बैठे, कार्रवाई की मांग पर अड़े
राणी शक्ति मंदिर में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। क्योंकि कमलेश मेघवाल जो डाबला बिहारीपुर का रहने वाला था।जो की मंदिर में मजदूरी करता था। उसको मंदिर के कर्मचारियों द्वारा प्रताड़ित किया जाता था इससे परेशान होकर उसने सुसाइड किया है या उसका मर्डर हुआ है। अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है इसलिए मंदिर परिसर में धरना दिया जा रहा है। सभी ग्रामीणों से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा व्यक्ति पहुंचकर धरना प्रदर्शन जारी रखें कि कमलेश मेघवाल को उचित न्याय मिल सके। कमलेश मेघवाल के परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या की गई है
मंदिर के कर्मचारियों द्वारा इसलिए वह न्याय चाहते हैं और उनको उचित मुआवजा दिया जाए न्याय ना मिलने तक धरना जारी रहेगा। इसमें प्रशासन की भी तानाशाही चल रही है मुद्दे को दबाने की कोशिश की जा रही है तो सभी ग्रामीणों से निवेदन है कि सभी लोग रानी सती मंदिर पहुंचकर धरना प्रदर्शन जारी रखें ।
https://jhunjhununewz.com/youth_dies_in_suspicious_condition_in_ked/