Jhunjhunu News झुंझुनूं के केड में युवक की संदिग्ध हालत में मौत

केड शक्ति धाम में टंकी के पास मृत पड़ा मिला युवक,केड शक्ति धाम में मजदूरी करता था युवक
मृतक मावंडा गांव का कमलेश उम्र 22 साल,कमलेश अपने ननिहाल बसंतपुरा ही रहता था।
शक्ति धाम के कर्मचारियों ने पुलिस को दी सूचना मौके पर गुढ़ागौड़जी पुलिस पहुंची, ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई

मृतक के शरीर पर चोट के निशान तथा कान से निकला खून