Road Accident नेशनल हाईवे पर दो कारों के बीच टक्कर, एक युवक की मौत

दो कारों की आपसी टक्कर, एक युवक की मौत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

चूरू जिले के दूधवाखारा थाना क्षेत्र के NH-52 पर सिरसला गांव के पास शुक्रवार दोपहर दो कारों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।

हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं, एक युवती सहित 3 जने गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सहायता से घायलों को एम्बुलेंस से राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया गया।

दूधवाखारा थानाधिकारी राधेश्याम थालौड़ ने बताया कि हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए. पुलिस के मुताबिक एक कार में सादुलपुर की एमपी कॉलोनी निवासी अमित कुमार, ढिढाल निवासी युवती मनोज व लुटाणा निवासी राहुल सवार थे. जबकि दूसरी कार में बलजीत जाट निवासी रोहतक सवार था. एनएच 52 सिरसला के पास दोनों कारों के बीच टक्कर हो गई. टक्कर की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे. लेकिन एक कार के शीशे बंद होने पर लोगों ने सरिए से शीशे को तोड़कर अमित, मनोज व राहुल व बाद में बलजीत सिंह को बाहर निकाला. घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने अमित कुमार को मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य घायलों का उपचार जारी है.