
झुंझुनूं के खेतड़ी में पकड़ा गया फर्जी सीआई! थ्री स्टार लगाकर खाकी में घूम रहा था

आरोपी किडनी के मरीज से हड़पे 17 हजार रूपए कलेक्टर का प्रतिनिधि बनकर पीड़ित को सौंपे 25 लाख के चैक आरोपी है खेतड़ी कस्बे का ही विशाल मेघवाल आरोपी का एक वीडियो भी आया सामने
सीआई विनोद सांखला ने बताया कि नानूवाली बावड़ी निवासी अनिल सैनी ने रिपोर्ट दी कि वह किडनी की बीमारी से पीड़ित है, जिसका जयपुर में इलाज चल रहा है। दो दिन पूर्व बोलेरो में सवार होकर एक व्यक्ति उसके पास आया और अपने आप को कलेक्टर का प्रतिनिधि बताते हुए कलेक्टर द्वारा आर्थिक सहायता राशि देने की बात कही । किडनी के मरीज से हड़पे 17 हजार रुपए, कलेक्टर का प्रतिनिधि बनकर पीड़ित को सौंप दिए 25 लाख के AU बैंक के 5 फर्जी चेक, बैंक में जांच करने पर हुआ मामले का पूरा खुलासा…

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया और आरोपी की तलाश की गई। जिस पर पुलिस ने देर रात को कस्बे में दबिश देकर खेतड़ी के रहने वाले विशाल पुत्र रणजीत मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने पर पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी बोलेरो में रेलवे पुलिस की वर्दी लगाकर अपने दो साथियों के साथ क्षेत्र में घूमने की बात सामने आई है। आरोपी विशाल से अन्य साथियों, वर्दी और पिस्टल की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है।