सिंघाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई : नाबालिक लड़की का अपहरण कर बलात्कार करने वाले 8 माह से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

सिंघाना थानाधिकारी भजनाराम के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 23 मई 2022 को नाबालिग लड़की का अपहरण कर बलात्कार करने वाला 08 माह से फरार आरोपी अनिश कुमार को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 20 नवम्बर 2021 को श्री सुरेन्द्र कुमार पुत्र श्री बूंटीराम जाति जाट निवासी डाॅगियो
की ढ़ाणी तन हीरवा पुलिस थाना सिंघाना जिला झुंझुनू ने लिखित रिपोर्ट की पेश की कि मेरी
चाचाजी की लड़की को दोपहर 1 से 2 बजे दिनांक 19 नवम्बर 2021 अनीश पुत्र दलीप ग्राम ठिचैली का रहने वाला है तथा अनीश का मित्र भी साथ था। अनीश ने नाबालिग लड़की का अपहरण किया है।
घटना क्रम के दौरान अनुसंधान पिड़िता नाबालिग लड़की को दस्तयाब किया जाकर बलात्कार सम्बधी
मेडिकल मुआयना करवाया गया । अनुसंधान से आरोपी के खिलाफ धारा 363ए 366ए 376 भादस व 3ए 7ए 8 पोक्सो एक्ट का अपराध पाया गया नामजद आरोपी घटना के वक्त से ही फरार चल रहा था
जिसके सम्भावित स्थानो पर दबिश दि गयी तथा आरोपी काफी दिनो से फरार चल रहा था थाना हाजा पर अलग अलग टीम गठित कर तलाश की गयी तो वाछित आरोपी अनिश कुमार पुत्र श्री दलिप कुमार जाति जाट उम्र 22 साल निवासी ठिचोली थाना सिंघाना को आज दिनांक 23 मई 2022 को दस्तयाब किया जाकर गिरफ्तार किया गया।