Jhunjhunu News घायल राष्ट्रीय पक्षी मोर का करवाया इलाज

घायल राष्ट्रीय पक्षी मोर का करवाया इलाज

सामाजिक संस्था एक-पहल दोस्ती फाउंडेशन ने भूरासर का बास से रेसक्यू कर दो घायल राष्ट्रीय पक्षी मोरों का इलाज करवाया। इनमे एक मोर करंट की चपेट मे आने से तथा दूसरा अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

हेमंत श्योराण ने बताया की उनको फोन कर सूचना दी गई उसके बाद विकास सैन,नरेश चौपङा के सहयोग से दोनो मोर रेसक्यू कर डाॅ अनिल खीचङ के सहयोग से उनका उपचार व प्लास्टर किया गया।

अभी दोनो मोरो को संस्था द्वारा अपनी देखरेख मे रखा गया है, जिन्हे स्वस्थ होने पर पुनः स्वतंत्र कर दिया जाएगा।इस दौरान संस्था ने अपील कर सावधानीपूर्वक वाहन चलाने व बिजली के तारो को खुला न छोङने का निवेदन किया।