Breaking News चिड़ावा में 6 दुकानों में चोरी की वारदात, शातिराना अंदाज में की गई है चोरियां

 चिड़ावा शहर के कबूतर खाना बस स्टैंड से बाजार जाने वाले रास्ते पर कानोडिया कॉम्प्लेक्स के पास एक साथ छह दुकानों में चोर घुस गए। इनमें से दो दुकानें काफी समय से बंद हैं। वहीं अन्य चार दुकानों से हजारों की नगदी चोरी हो गई।

सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और मौका मुआयना किया। एक बन्द दुकान में पैरों के निशान मिलने पर पुलिस ने उसे सुरक्षित रखवाया है। यहां से पैरों के खोज उठाए जाएंगे। वहीं कृष्णा शोरूम में चोर ऊपर बाथरूम में मात्र एक फुट के हॉल से अंदर घुसे हैं। जिसमें करीब 80 हजार की नगदी चुरा कर ले गए। वहीं पास की दी भव्य कलेक्शन से 50 हजार नगदी ले गए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

वहीं कृष्णा शोरूम व महारानी साड़ी सेंटर से सीसीटीवी डीवीआर भी चोर साथ ही ले गए। फिलहाल सीआई इंद्र प्रकाश ने भी मौके का मुआयना कर रहे है। जिसके बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।

व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश मालानी ने कहा कि शहर में लगातार चोरियां हो रही हैं। लेकिन खुलासा एक का भी नहीं हुआ है। ऐसे में अब दो दिन में अगर चोरियों का खुलासा नहीं हुआ तो व्यापार मंडल अनिश्चित काल के लिए बाजार बंद करवाएगा।