Jhunjhunu News सर्राफा व्यापारी से लूटपाट करने का प्रयास

सर्राफा व्यापारी से लूटपाट करने का प्रयास, गाड़ी पर किया हमला

कोलसिया के सर्राफा व्यापारी से लूटपाट करने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। इस बारे में पीड़ित व्यापारी रणजीतसिंह ने मामला दर्ज कराया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

पुलिस को दी गई रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित की नवलगढ़ में सर्राफा व्यापार की दुकान है। रोज वह कोलसिया से नवलगढ़ आता है।

बुधवार को वह अपनी अल्टो गाड़ी से स्टाफ अमरचन्द जांगिड़, विराट, उदयसिंह, पूनमचन्द के साथ नवलगढ़ आ रहा था। बिरोल के पास सफेद रंग की कार ने उसकी गाड़ी के टक्कर मार दी और गाड़ी को सामने लगाकर रोक दिया।

कार के आगे की नंबर प्लेट नहीं थी। कार से 25 से 30 साल के चार युवक नीचे उतरे।
आरोपियों के हाथों में मिर्ची पाऊडर, पिस्टल, सरिया, रॉड व पाईप थे। आरोपियों ने लूटपाट करने की नियत से गाड़ी पर हमला कर दिया।

जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए। इस दौरान स्टाफ अमरचंद जागिड़ के हाथ पर चोट आई है। इसके बाद बड़ी मुश्किल से बचकर वहां से भागे। आरोपी भी गाड़ी लेकर बिरोल की तरफ भाग गए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी।