पुलिस थाना बुहाना की हवालात से फरार अभियुक्त व 5 हजार का ईनामी बदमश विरेन्द्र कुमार उर्फ बिन्दर गिरफ्तार
पुलिस थाना बुहाना के लाॅकअप से संतरी को धक्का देकर फरार दुसरा अभियुक्त विरेन्द्र कुमार उर्फ बिन्दर को किया गिरफ्तार
घटना का संक्षिप्त विवरणः. दिनांक 06 मई 2022 को पुलिस थाना बुहाना मे पुलिस रिमाण्ड पर चल रहे अभियुक्त विरेन्द्र कुमार उर्फ बिन्दर पुत्र श्री दलीप सिंह जाति जाट निवासी भिर्र ने लघुशंका का बहाना कर हवालात का गेट खुलवा कर पहरा दे रहे संतरी को धक्का देकर गिरा दिया और प्ररकण हाजा में गिरफ्तार शुदा दोनों अभियुक्तगण विरेन्द्र कुमार उर्फ बिन्दर व प्रदीप कुमार उर्फ संजय हवालात से बाहर निकल कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये।
अभियुक्त विरेन्द्र कुमार उर्फ बिन्दर पुत्र श्री दलीपसिंह जाति जाट निवासी भिर्र को ग्राम सुरेती हरियाणा में दबिस देकर दस्तयाब किया गया। पुछताछ मे आरोपी ने पुलिस द्वारा लगातार दबिस देने के कारण प्रतिदिन छुपने की जगह बदलते रहना बताया। गिरफ्तार आरोपी से फरारी के दौरान छुपने के स्थानों व अन्य सहयोगियों के संबंध में पुछताछ जारी है। गत दिनो उक्त अभियुक्त विरेन्द्र उर्फ बिन्दर की गिरफ्तारी पर 5 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था