राजस्थान में रविवार को कोरोना के 355 के सामने आए । इसके साथ जयपुर में कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ। जयपुर में कोरोना के 24 घंटे में 224 पॉजिटिव केस मिले हैं।
काेराेना संक्रमण का असर एक बार फिर नजर आने लगा है। झुंझुनूं जिले में रविवार काे एक बार फिर दाे नए केस मिले हैं। जिसके बाद जिले में 8 एक्टिव केस हाे गए है।
जयपुर के अलावा 5 शहरों में 10 से ज्यादा केस मिले हैंइनमें जोधपुर में 34, अजमेर में 24, प्रतापगढ़ में 12, कोटा और अलवर में 11-11 केस मिले हैं। वहीं राज्य में एक्टिव केस 1572 पहुंच गए। राज्य में भीलवाड़ा और उदयपुर में 6-6 सिरोही में 5, गंगानगर और बीकानेर में 4-4चित्तौड़गढ़ में 3, हनुमानगढ़ बांसवाड़ा झुंझुनू और सीकर में 2-2, बाड़मेर,भरतपुर और धौलपुर में 1-1 संक्रमित मिले है
राजस्थान: प्रदेश में 02 जनवरी 2022 शाम 06 बजे तक की कोरोना रिपोर्ट।
🔵आज पॉजिटिव 355
🔵कुल पॉजिटिव 956883
✍️आज मौत 0
✍️कुल मौत 8964
🟡प्रदेश में कुल एक्टिव केस 1572
🔹आज के पॉजिटिव केस
🔴जयपुर 224
🔴 जोधपुर 34
🔴 अजमेर 24
🔴 प्रतापगढ़ 12
🔴 अलवर 11
🔴 कोटा 11
🔴 भीलवाड़ा 6
🔴 उदयपुर 6
🔴 सिरोही 5
🔴 गंगानगर 4
🔴 बीकानेर 4
🔴 चितौड़गढ़ 3
🔴 झुंझुनू 2
🔴 बांसवाड़ा 2
🔴 हनुमानगढ़ 2
🔴 सीकर 2
🔴 बाड़मेर 1
🔴 भरतपुर 1
🔴 धौलपुर 1
✍️देखे पूरी रिपोर्ट 💫
👇👇👇