कोरोना वैक्सीनेशन:जिले में 15 से 18 साल तक के बच्चों को आज से लगेगा टीका, पहले दिन 147 केन्द्राें पर लगेंगे
झुंझुनूं 2 जनवरी। जिले में सोमवार से 15 से ऊपर आयु वर्ग के बच्चों का भी कोविड टीकाकरण शुरू किया जा रहा है इसके तहत जिले के सभी चिकित्सा संस्थाओं पीएचसी, सीएचसी, यूपीएससी, जिला अस्पताल और उनके यहां स्कूलों में वेक्सीनेशन किया जायेगा। जिले में 1.63 लाख बच्चों को टीके लगाए जाएंगे। इसके लिए चिकित्सा विभाग ने जिले में 147 टीकाकरण केन्द्र बनाए हैं। जिनमें 165 मेडिकल टीमें टीका लगाएंगी। सीएमएचओ डाॅ. छाेटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिले में पहले दिन 25 हजार स्टूडेंट्स काे टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि रजिस्ट्रेशन कोविन एप पर पहले भी करवा सकते हैं और टीकाकरण स्थल पर पहुंचकर मौके पर भी करवा सकते हैं। इस चरण में 2007 से पहले जन्में बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा। ऐसे बच्चों की संख्या एक लाख 60 हजार से अधिक है। उन्होंने बताया कि सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित जेके मोदी स्कूल और शहीद कर्नल जेपी जानू स्कूल में टीकाकरण किया जायेगा साथ ही सभी पीएचसी, सीएचसी और उनके मुख्यालयों के स्कूलों पर टीकाकरण किया जायेगा। बच्चों में टीकाकरण का कार्य विशेष प्रशिक्षित स्टॉफ द्वारा चिकित्सकों की निगरानी में करवाया जायेगा। इसके लिए विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।
पहले दिन जिले की 112 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 4 अरबन पीएचसी, 29 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बीडीके अस्पताल और नवलगढ़ के उप जिला अस्पताल के अधीन आने वाली सीनियर सैकंडरी स्कूलाें काे टीकाकरण होगा
ऑन स्पॉट भी होगा रजिस्ट्रेशन
सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि रजिस्ट्रेशन कोविन एप पर पहले भी करवा सकते हैं और टीकाकरण स्थल पर पहुंचकर मौके पर भी करवा सकते हैं। जिले में जो वैक्सीनेशन चल रहा है उसमें अधिकांश लोगों का रजिस्ट्रेशन ऑन स्पॉट ही करवा रहे हैं इसके अलावा 181 पर कॉल करने वाले लोगों को भी वैक्सीन लगाने के लिए घर तक टीम भेजी जा रही है। बच्चों को भी वैक्सीन के लिए ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
यह साथ लाना जरूरी
बच्चों को वैक्सीन लगवाने के लिए अपनी आईडी कार्ड लाना जरूरी होगा। इनमें आधार, पैन कार्ड के अलावा राशन कार्ड या स्कूल का कोई फोटो आईडी कार्ड मान्य होगा। इसके अलावा मोबाइल नंबर देना अनिवार्य होगा, ताकि रजिस्ट्रेशन हो सके। जिन बच्चों के पास मोबाइल फोन नहीं है वह अपने परिवार में माता-पिता या बड़े भाई-बहन के नंबरों से भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।
@jhunjhununewz #jhunjhunuaNews