
Dishoom Cinema jhunjhunu Dhishoom Cinema jhunjhunu Dhishoom Cinema movie Ticket Booking Dishoom Cinema movie Ticket Dishoom Cinemas Jhunjhunu Dhishoom Cinemas Jhunjhunu ढिशूम सिनेमा डिशूम सिनेमा झुंझुनूं
डिशूम सिनेमा अपने ग्राहकों के लिए होली पर एक विशेष ऑफर लेकर आया है जिसके तहत ग्राहकों को दो टिकट खरीदने पर एक टिकट बिल्कुल फ्री में मिलेगी।
होली के त्योहार की खुशियों को दोगुना करने के लिए एमजी मॉल में संचालित मल्टीप्लेक्स ढिशूम सिनेमा फिल्म पठान, शहजादा व सैल्फी का कोंबो लाया है।
ढिशूम सिनेमा के मैनेजर ने बताया Dhishoom Cinemas Jhunjhunu अपने ग्राहकों के लिए इस बार होली पर एक विशेष को लेकर आए हैं जिसके तहत ऑफलाइन बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को दो टिकट की खरीद पर एक टिकट फ्री में दिया जाएगा
ये सुनहरा अवसर पहली बार किसी सिनेमा द्वारा दिया जा रहा है। झुंझुनूं जिले का प्रथम मल्टीप्लेक्स है ढिशूम सिनेमा इसमें शानदार साउंड क्वालिटी ओर पिक्चर क्वालिटी है। जहां आप अपने परिवार के साथ वीकेंड का ओर स्कीम का आनंद ले सकते है।