देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार, पकड़े गए युवक की पहचान 26 साल के विकास कुमार निवासी बगड़ी, पुलिस थाना लक्ष्मणगढ़ के रूप में हुई है।
लक्ष्मणगढ़ : जिला स्पेशल टीम के प्रभारी विजयपाल ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक थार गाड़ी में हथियार लेकर नेहरू स्टेडियम के पास घूम रहा है, जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।सूचना पर पुलिस नेहरू स्टेडियम में जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची और थार में बैठे हुए एक युवक से पूछताछ करते हुए तलाशी ली। उसके कब्जे से एक देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।