झुंझुनूं वाणिज्य कर विभाग की बड़ी कार्रवाई
शहर के दो नंबर रोड पर चल रही कार्रवाई, होटल निर्बाण पर वाणिज्य कर विभाग टीम की कार्रवाई जारी, टीम में आधा दर्जन सदस्य खंगाला रहे व्यवसाय से जुड़े दस्तावेज
वाणिज्य कर विभाग की स्टेट जीएसटी टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए शहर के अशोका होटल के निकट संचालित निर्वाण होटल पर कर चोरी पकड़ी है। टीम ने मौके पर बिक्री रजिस्टर समेत कई अन्य दस्तावेज भी जब्त किए है। दो घंटे की सर्च कार्रवाई के बाद स्टेट जीएसटी टीम ने कर चोरी को लेकर प्रतिष्ठान संचालक को 10 मार्च तक रिकार्ड पेश करने का सम्मन जारी किया है।
संयुक्त आयुक्त सुनील मील ने बताया कि सहायक आयुक्त सुनील जानू के नेतृत्व में स्टेट जीएसटी टीम दोपहर को दो नंबर रोड की निर्वाण होटल पर कार्रवाई करने के लिए पहुंची।
सहायक आयुक्त सुनील जानू ने प्रतिष्ठान से हिसाब लिखे रजिस्टरों को जब्त कर लिया। सूत्रों ने बताया कि दो-तीन साल से होटल संचालक टैक्स जमा नहीं करा रहा था। इसको लेकर सर्वे की कार्रवाई की गई। संचालक की ओर से इनपुट टैक्स जमा हो रहा था। कार्रवाई के दौरान निर्माण होटल पर मिले रिकॉर्ड को सीज किया गया है।