झुंझुनूं एकेडमी के 48 विद्यार्थी सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सफल मिलिट्री स्कूल प्रवेश परीक्षा के बाद सैनिक में भी फहराया सफलता का परचम

झुंझुनूं एकेडमी के 48 विद्यार्थी सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सफल मिलिट्री स्कूल प्रवेश परीक्षा के बाद सैनिक में भी फहराया सफलता का परचम
अंशिका ने छात्रा वर्ग में हासिल की सम्पूर्ण भारत में 5वी रैंक

झुंझुनूं इंटरनेशनल विज्ड़म सिटी की शैक्षिक इकाई शूरवीर एनडीए एकेडमी के कीर्तिमानों की शृंखला में आज एक और कड़ी जुड़ गई। इस वर्ष भी संस्था ने 48 विद्यार्थियों का एक साथ सैनिक स्कूल में मेरिट लिस्ट में चयन करवा कर सम्पूर्ण शेखावाटी में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। जानकारी देते हुए शूरवीर एनडीए एकेडमी सैनिक विंग प्रभारी रामस्वरूप झाझडिया ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगी परीक्षा में झुंझुनूं सैनिक एकेडमी के 60 विद्यार्थियों में से 48 का चयन होना वास्तव में अपने आप में एक कीर्तिमान है।
कक्षा 6 के लिए सफल विद्यार्थियों की शृंखला में अंशिका जिसने सम्पूर्ण भारत में 26 वां स्थान प्राप्त किया है साथ ही छात्रा वर्ग अंशिका ने आल इंडिया 5वी रैंक लेकर जिले का नाम रोशन किया है। इसी कड़ी में रूबल सिंह, हिमांशु, आदर्श यादव, उमर जमान, वर्षित, यश बराला, वर्धित, ईशान सिंह, अभय प्रताप सिंह, हार्दिक कायमसारिया, अखिल, कनिष्क, अंशुमान सिंह, अंश कौंडल, अभिनव प्रताप सिंह, अर्णव आदित्य, शिवांग मोहन, प्रतीक सिहाग, अभी गौतम, आयुष कुमार झा, प्रिंस, दिवाकर पटेल, सुमित सिंह, आदित्य मूँड ने मेरिट में स्थान प्राप्त कर माता पिता एवं विधालय का नाम रोशन किया है।
वही कक्षा 9 में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा में मेरिट में आने वाले छात्रों में आदित्य युवराज बोरगे, शौर्य बालियान, जतिन कुमार, हमजा मालिक, सोमिल मेहता, यश, युगांतर शर्मा, यक्षित सैनी, अनुराग, गुरमीत,कृष्णा कुमार, आदित्य शिंदे, अग्रिम देशवाल, रोहित शर्मा, हर्षित सिंह, आयुष, पीयूष चौधरी, अर्जुन सिंह यादव, सवन कुमार, आर्यन सोनी, मनन कुमार एवं रुद्रा सिंह ने मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है सभी मेरिट लिस्ट में चयनित सभी विद्यार्थियों का विद्यालय प्रांगण में जोरदार स्वागत किया गया।