उदयपुरवाटी के चिराना गांव में देर रात हुई फायरिंग

फायरिंग से चिराना गांव में फैली दहशत, मनोज कल्याण पर की गई फायरिंग, बदमाशों के द्वारा की गई फायरिंग में मौके पर मिला गोली का खोल
सूचना के बाद देर रात गोठड़ा पुलिस पहुंची मौके पर, अपराधियों के हौसले बुलंद, आए दिन की जा रही फायरिंग

कुछ वर्ष पहले मनोज कल्याण के परिचित की वैन में विशाल नायक व मोहित सिंह ने तोड़फोड़ कर दी थी जिसको लेकर मनोज कल्याण ने विशाल नायक व मोहित सिंह की पिटाई कर दी थी
उसी रंजिश को लेकर गतरात 9:30 बजे के लगभग पुराना बस स्टैंड लाल गट्टे के ऊपर मनोज कल्याण पर फायरिंग कर दी गई थी जिसमें वह बाल बाल बच गया सूचना पर गोठड़ा पुलिस तुरंत पहुंची तथा आरोपियों को गिरफ्तार करने में लगी हुई है। खबर लिखें जानें तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है