Jhunjhunu News Breaking अवैध स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार

अवैध मादक पदार्थों पर पुलिस की कार्रवाई

चिड़ावा पुलिस ने एक व्यक्ति को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया, जिसके पास 157 ग्राम स्मैक मिला।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

पुलिस को सूचना मिली कि रमेश सोनी उर्फ मंगल पुत्र राजेन्द्र सोनी निवासी सत्संग भवन की गली बाईपास कस्बा चिड़ावा अपने घर के सामने सलेटी रंग का जैकेट पहने हुये खड़ा है जिसके पास अवैध स्मैक है जो बेचने के फिराक में है सूचना विश्वसनीय होने पर थानाधिकारी विनोद सामरिया पु०नि० थाना चिड़ावा ने कार्यवाही हेतू सत्संग वाली गली बाईपास रोड़ कस्बा चिड़ावा में पहुंची तो गली में अन्तिम मकान के सामने रास्ते में मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिये का एक लड़का खड़ा हुआ दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर एकदम घर के अन्दर की तरफ जाने लगा जिसको मौके पर ही गेट के उपर ही रोका जाकर शख्स से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रमेश कुमार सोनी उर्फ मंगल पुत्र श्री राजेन्द्र प्रसाद सोनी जाति सुनार उम्र 28 साल निवासी सत्संग भवन वाली गली बाईपास कस्बा चिड़ावा पुलिस थाना चिड़ावा जिला झुंझुंनू राज० होना बताया गया व जिसको चैक किया गया तो प्लास्टिक की डिब्बी में अवैध स्मैक 157 ग्राम मिला।