अवैध मादक पदार्थों पर पुलिस की कार्रवाई
चिड़ावा पुलिस ने एक व्यक्ति को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया, जिसके पास 157 ग्राम स्मैक मिला।
पुलिस को सूचना मिली कि रमेश सोनी उर्फ मंगल पुत्र राजेन्द्र सोनी निवासी सत्संग भवन की गली बाईपास कस्बा चिड़ावा अपने घर के सामने सलेटी रंग का जैकेट पहने हुये खड़ा है जिसके पास अवैध स्मैक है जो बेचने के फिराक में है सूचना विश्वसनीय होने पर थानाधिकारी विनोद सामरिया पु०नि० थाना चिड़ावा ने कार्यवाही हेतू सत्संग वाली गली बाईपास रोड़ कस्बा चिड़ावा में पहुंची तो गली में अन्तिम मकान के सामने रास्ते में मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिये का एक लड़का खड़ा हुआ दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर एकदम घर के अन्दर की तरफ जाने लगा जिसको मौके पर ही गेट के उपर ही रोका जाकर शख्स से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रमेश कुमार सोनी उर्फ मंगल पुत्र श्री राजेन्द्र प्रसाद सोनी जाति सुनार उम्र 28 साल निवासी सत्संग भवन वाली गली बाईपास कस्बा चिड़ावा पुलिस थाना चिड़ावा जिला झुंझुंनू राज० होना बताया गया व जिसको चैक किया गया तो प्लास्टिक की डिब्बी में अवैध स्मैक 157 ग्राम मिला।