Ram Mandir Bus अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए राजस्थान रोडवेज बसों का टाइम टेबल जारी, जानिए किराये से लेकर सबकुछ

Ram Mandir Ayodhya अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश के श्रद्धालुओं में जमकर उत्साह देखने को मिल रहा है। उधर, मुख्यमंत्री भजनलाल ने बड़ी सौगात देते हुए अयोध्या के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू करने का फैसला किया है। इस दौरान 26 जनवरी के बाद प्रदेश के सभी संभाग मुख्यालयों से अयोध्या के लिए सीधा रोडवेज बस सुविधा शुरू होगी। इसके माध्यम से श्रद्धालु भगवान रामलला का दर्शन कर सकेंगे। इसको लेकर रोडवेज विभाग ने पूरी तैयारी कर ली। इसके तहत जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा, जोधपुर और अजमेर से सीधी अयोध्या के लिए बस जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

सातों संभागों से अयोध्या के लिए एक्सप्रेस बस सेवा हेतु रोडवेज ने शुरू की आरक्षण सुविधा

जयपुर, मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा की पालना में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा सात संभाग मुख्यालयों यथा जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, उदयपुर, जोधपुर,कोटा एवं अजमेर से अयोध्या के लिए एक्सप्रेस बस सेवा का प्रारम्भ 15 फरवरी, 2024 से किया जायेगा।

इस हेतु ऑनलाइन आरक्षण की सुविधा दिनांक 10 फरवरी 2024 से प्रारम्भ कर दी गई है। ऑनलाइन आरक्षण सुविधा के लिए निगम की वेबसाईट https://rsrtconline.rajasthan.gov.in/ पर जाकर टिकिट बुक करने के साथ-साथ सातों संभागों के बुकिंग काउन्टर से भी टिकिट प्राप्त किया जा सकेगा।

अयोध्या के लिए राजस्थान रोडवेज बसों की सौगात 15 फरवरी से शुरू



रोडवेज प्रशासन ने केन्द्रीय नियंत्रण कक्ष के नंबर भी जारी किए हैं। रोडवेज के मोबाइल नंबर 9549456745 पर यात्री इन बसों के संचालन को लेकर जानकारी ले सकेंगे।

सिटी फिजियोथैरेपी सेंटर झुंझुनूं



यह है रोडवेज बसों का शेड्यूल

◆ जयपुर से रोज दोपहर 1:15 बजे अयोध्या जाएगी बस, इसका किराया 1079 रुपए होगा।
◆ अजमेर से सुबह 8:25 बजे जाएगी बस, इसका किराया 1201 रुपए होगा।
◆ उदयपुर से सुबह 7:35 बजे जाएगी बस, इसका किराया 1480 रुपए होगा।


◆ भरतपुर से रोज सुबह 9 बजे जाएगी बस, इसका किराया 836 रुपए होगा।
◆ कोटा से सुबह 6:30 बजे जाएगी बस, इसका किराया 1240 रुपए होगा।
◆ जोधपुर से दोपहर 12:35 बजे जाएगी बस, इसका किराया 1407 रुपए होगा।
◆ बीकानेर से सुबह 7:50 बजे जाएगी बस, इसका किराया 1417 रुपए होगा।