Headlines

सोशल मीडिया पर गैंगस्टर को फॉलो करना युवक को पड़ा महंगा

फेसबुक पर गैंगस्टर को फॉलो करने वाला गिरफ्तार: व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक व इंस्टाग्राम पर पुलिस की नजर

सीकर की रींगस थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर गैंगस्टर को फॉलो व उनके पोस्ट लाइक करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

आरोपी सोशल मीडिया पर क्राइम को बढ़ावा देने वाली पोस्ट शेयर व लाइक कर रहा था।

पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर गैंगस्टर को लाइक, फॉलो व उनकी पोस्ट शेयर करने वालों पर सीकर पुलिस निगरानी रख रही है। इसी अभियान के तहत एक आरोपी को पकड़ा गया है जो गैंगस्टर विजय गुर्जर व बाबा गैंग को फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फॉलो कर रहा था और उनकी पोस्ट लाइक व शेयर कर रहा था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी की पहचान अजय सिंह (21) निवासी रींगस के रूप में हुई है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर को फॉलो करने वाले युवाओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। साथी युवाओं के सोशल मीडिया अकाउंट्स व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक इंस्टाग्राम पर भी नजर रखी जा रही है।

ज्ञात रहे कि ऐसे सोशल मीडिया यूजर जो सोशल मीडिया पर आपराधिक प्रवृति, असामाजिक गतिविधियों व आपसी वैमनस्यता को बढ़ावा देने वाली पोस्ट करते हैं या फैसबुक, इन्स्टाग्राम, वाट्सअप या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपराधिक तत्वों / गैंगस्टर्स या उनसे जुड़े पेज, ग्रुप आदि को फॉलो या लाईक करते हैं उनके सोशल मीडिया अकाउण्टस की निगरानी की जाकर उनके विरुद्ध कठोर विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।