स्टेट जीएसटी झुंझुनूं टीम की बड़ी कार्रवाई: पान मसाला, परचुन एवं मूंगफली परिवहन करते हुए तीन ट्रकों को 35 लाख की कर चोरी की आशंका में पकड़ा
झुंझुनू। वाणिज्यिक कर विभाग झुंझुनू के द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर श्री बचनेश अग्रवाल एवं संयुक्त आयुक्त श्री सुनील मील के आदेशों कि पालना में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के तहत कर चोरी में संलिप्त वाहनों के विरूद्ध चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के तहत झुंझुनू जिला नोडल ऑफिसर (प्रवर्तन) डॉ. परवीन एवं राज्य कर अधिकारी श्री अरूण गावड़िया द्वारा पान मसाला, परचुन एवं मूंगफली परिवहनित कर रहे तीन ट्रकों को रोककर कर अपवंचना की आशंका में इंटरसेप्ट किया है।
राज्य कर, झुंझुनू के संयुक्त आयुक्त सुनील मील ने बताया कि आबकारी एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीमों ने कार्यवाही करते हुए दो ट्रकों को उदयपुरवाटी बस स्टैण्ड पर कारी से श्री माधोपुर मूंगफली ले जाते हुए एवं तीसरे को चिड़ावा पिलानी बाई पास पर दिल्ली से सीकर परचुन एवं पान मसाला परिवहनित करते हुए कर चोरी की आशंका में निरूद्ध कर आगामी जांच हेतु रोका गया।
जांच के बाद जुर्माना रात्रि का कर निर्धारण किया जावेगा। आगामी दिनों में परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के साथ संयुक्त अभियान चला कर नियमानुसार कार्यवाही जारी रहेगी।