अब बिसाऊ में रुकेगी गंगानगर बांद्रा ट्रेन, रेलवे बोर्ड ने दी मंजूरी
अब ट्रेन पकड़ने नहीं जाना होगा चूरू या सीकर
झुंझुनूं: लोकसभा चुनाव से पहले बिसाऊ के लोगों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे की ओर से श्रीगंगानगर-बांद्रा के बीच चलने वाली ट्रेन का बिसाऊ में ठहराव करने की घोषणा की है। रेल मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी है।
दरअसल चूरू से होकर सीकर रूट पर बिसाऊ में एक भी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं हो रहा था। बिसाऊ क्षेत्र के लोग बांद्रा-श्रीगंगानगर ट्रेन के स्टॉपेज की मांग कर रहे थे। कई बार ज्ञापन दिए। हर बार रेल अधिकारी बिसाऊ से चूरू की दूरी कम बताकर एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं दे रहे थे।
पिछले दिनों सांसद नरेंद्र खीचड़ ने रेल मंत्री से मुलाकात की। अब रेल मंत्रालय ने बांद्रा-गंगानगर ट्रेन 14701 व 14702 को बिसाऊ में ठहराव को मंजूरी दी है। रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक विवेक कुमार सिन्हा ने मंगलवार को आदेश जारी किए हैं।
मुंबई जाना हुआ आसान : बिसाऊ में गंगानगर बांद्रा-ट्रेन का स्टॉपेज लोगों के लिए काफी फायदेमंद होगा। यह नियमित ट्रेन है। यह ट्रेन सुबह करीब साढ़े पांच बजे बिसाऊ आएगी।
ब्रॉडगेज पर पहली एक्सप्रेस ट्रेन जो बिसाऊ में रुकेगी
चूरू से सीकर रूट पर कई एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन होता है। जिसमें इंदौर-बीकानेर, कोटा-हिसार, प्रयागराज- बीकानेर, बांद्रा- गंगानगर, यशवंतपुर- फिरोजपुर, तीन डेमू ट्रेन शामिल हैं। बिसाऊ में केवल लोकल ट्रेन का ही ठहराव था। लोग एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे थे।

घोषणा पर मनाई खुशी
बिसाऊ कस्बे में अरावली एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की घोषणा के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाजार गांधी चौक में आतिशबाजी की व मिठाई बांटकर खुशियां मनाई।
मंडल अध्यक्ष भवानी शंकर महंसरिया के नेतृत्व में और महंत योगी रविनाथ के सानिध्य में महामंत्री विलास सैनी, पवन धौलपुरिया, पूर्व अध्यक्ष द्वारका प्रसाद सैनी, कपिलेश शर्मा, श्रीकिशन स्वामी, मदन सैनी, पार्षद बसंत चेजारा, सुनील जांगिड़, कल्याण सिंह, ललित शास्त्री, अदनान तंवर, सुमेर सिंह चौहान, नवरत्न बारी, मुरारी जोशी, खेम सिंह, पवन मिश्रा, सुरेश प्रजापत आदि ने खुशी व्यक्त की और मांग पूरी होने पर सांसद नरेन्द्र खींचड़ का आभार व्यक्त किया।
