Jhunjhunu SP एसपी का इनामी राशि का आदेश बना चर्चा का विषय : 50 पैसे का इनाम घोषित किया

Jhunjhunu News एसपी का इनामी राशि का आदेश बना चर्चा का विषय

एसपी ने वांछित अपराधी पर घोषित किया 50 पैसे का इनाम, सिंघाना थाने के वांछित अपराधी योगेश पर घोषित किया इनाम, इनामी राशि का आदेश सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने वायरल आदेश को लेकर की पुष्टि, एसपी ने कहा अपराधियों का महिमा मंडन रूके, इसलिए उठाया कदम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now
सिटी फिजियोथैरेपी सेंटर झुंझुनूं

सिंघाना थाने से फरार आरोपी योगेश उर्फ योगी पर यह राशि घोषित की गई है। आरोपी योगेश पर सिंघाना थाने में आर्म्स एक्ट के साथ ही विभिन्न धाराओं में दो और मामले दर्ज हैं। आरोपी करीब 1 साल से फरार चल रहा है।

काफी प्रयासों के बाद भी आरोपी के पकड़ नहीं आने के कारण एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने 12 फरवरी देर रात एक लेटर जारी कर आरोपी को पकड़कर लाने या उसके संबंध में सूचना देने वाले व्यक्ति को 50 पैसे का इनाम दिए जाने की घोषणा की है।

झुंझुनू न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए 👉 Click Here

एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने इनाम की राशि को लेकर बताया कि अपराधी पर 50 पैसे की इनाम राशि घोषित करने का उद्देश्य समाज में यह संदेश देना है कि किसी भी अपराधी की औकात यही है।

एसपी ने राजस्थान पुलिस नियम 1965 की धारा 4.18 की प्रदत्त शक्तियों का हवाला दिया गया है। आदेश में लिखा है कि वांछित अपराधों को बंदी बनाने व बंदी करवाने की सही सूचना देने या बंदी करेगा या बंदी करवाया उसको घोषित राशि प्रदान की जाएगी।