Lok Sabha Chunav लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में क्या युवा, क्या बुजुर्ग हर कोई उत्साह के साथ प्रतिभाग कर रहा है. उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज सुबह से ही मतदान प्रक्रिया जारी है.
19 अप्रैल को शादी का शुभ मुहुर्त होने के चलते बड़ी संख्या में आज शादियां भी हैं. ऐसे में दूल्हा दुल्हन शादी के फेरे लेने से पूर्व मतदान केंद्र वोट देने पहुंचे हैं.
सिंघाना में एक दूल्हे राहुल कुमार राजोरा ने अपनी बारात रवाना होने से पहले मतदान किया। राहुल रेलवे में कार्यरत हैं। उनकी बारात सिंघाना से सूरजगढ़ जा रही थी। रवानगी से पहले उन्होंने अपना वोट डाला।
झुंझुनू के बड़ागाव के दीपक सिंह पुत्र श्री पूरन सिंह शेखावत ने डाला अपना वोट
कहां शादी भी जरूरी वोट उससे भी जरूरी
बीदासर बारात चढ़ने से पहले दुल्हे जेठाराम सुथार ने डाला वोट, गांव सोनियासर सुखराम में बुथ संख्या 10 पर डाला वोट, BLO विनोद बाबेरवाल ने दूल्हे को वोट डालने के लिये किया प्रेरित
झुंझुनूं में नवविवाहित जोड़े ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग, दुल्हा रविकांत सैनी और दुल्हन पूजा वैवाहिक पौशाक में पहुंचे मतदान केंद्र, पिलानी विधानसभा के दुलाई की ढ़ाणी खुडाना में बूथ-162 पर किया मतदान
सुगम मतदान में जिले के 3500 स्काउट्स गाइड्स ने किया सहयोग :वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करवाने में की विशेष सहायता
झुंझुनू : जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल के निर्देशानुसार दिव्यांग व वृद्धजनो को सुगम मतदान हेतु झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक मतदाता बूथ पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के 2-2 स्काउट गाइड, छात्र छात्राओं द्वारा साइनेज के रूप में कार्य किया गया। सुविधा प्रकोष्ठ के सहायक प्रभारी एवं सी. ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र मंडावा में 512, झुंझुनू में 516 ,खेतड़ी में 420, उदयपुरवाटी में 464, सूरजगढ़ में 588, नवलगढ़ में 522, पिलानी में 478 इस प्रकार 3500 स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स ने सुगम मतदान में सहयोग देते हुए बीएलओ एवं पीठासीन अधिकारी के निर्देशन में कार्य किया।
जिसके अंतर्गत वृद्धजनों ,दिव्यांगों को मतदान केंद्र तक ले जाना, मतदाताओं को छायादार स्थान पर बैठाना, पानी पिलाना, मतदान बूथ की जानकारी देना, निशक्त मतदाताओ को व्हील चेयर पर बूथ तक लाने जैसे कायोर्ं में सहयोग किया गया। मतदान केंद्रों पर स्काउट्स गाइड्स ने पूरी मुस्तेदी के साथ निस्वार्थ कार्य करते हुए अपनी सेवा भावना का परिचय दिया। सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने विभिन्न मतदान केंद्रों का विजिट कर स्काउट्स गाइड्स की हौसला अफजाई की, साथ ही सी ओ गाइड सुभिता महला, विजय गर्वा, अमरचंद बियान,दिनेश कुमार, सुनील द्वारा मॉनिटरिंग की गई।