Rajasthan Lok Sabha Election Live: राजस्थान में 6 बजे तक 57.26 प्रतिशत मतदान, श्रीगंगानगर में सबसे ज्यादा तो करौली में धीमी रही रफ्तार

Lok Sabha Polls 2024 Live Updates : राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के तहत आज 12 सीटों पर वोट डाले गए। हालांकि, राजस्थान में अपेक्षा के मुताबिक यहां मतदान की रफ्तार धीमी बनी। गर्मी के चलते मतदान केंद्रों पर अभी मतदाताओं की संख्या काफी कम दिखी। मतदान सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान चला।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।राजस्थान की श्री गंगानगर, बीकानेर, चूरू, नागौर, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई, जो शाम 6 बजे तक चली. यहां देखें पल-पल का लाइव अपडेट.

राजस्थान में 6 बजे का मतदान प्रतिशत


राजस्थान में 57.26 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे ज्यादा श्रीगंगानगर में 65.64 प्रतिशत वोटिंग हुई है। जबकि करौली धौलपुर लोकसभा सीट पर सबसे कम 49.29 प्रतिशत वोट पड़े हैं।

सीकर लोकसभा क्षेत्र के आठ विधानसभा में 6.00 बजे तक 57.28% हुआ मतदान

लक्ष्मणगढ़ में 58.23 %

धोद में 62.50 %

सीकर में 63.10%

दांतारामगढ़ में 60.84%

खंडेला में 55.12%

नीमकाथाना में 49.75%

श्रीमाधोपुर में 48.54%

चौंमू में 59.20 प्रतिशत रहा।

चूरू में 6.00 बजे तक 62.98% हुआ मतदान



नोहर 68.44 प्रतिशत

भादरा 65.63 प्रतिशत

सादुलपुर 64.70 प्रतिशत

तारानगर में 68.52 प्रतिशत

सरदारशहर में 56.25 प्रतिशत

चूरू में 64.80 प्रतिशत

रतनगढ़ में 58.70 प्रतिशत

सुजानगढ़ में 58.31 प्रतिशत

झुंझुनूं जिले में 6:00 बजे तक 52.29 फीसदी मतदान



पिलानी विधानसभा क्षेत्र में 49.11%

सूरजगढ़ में 50.50 %

झुंझुनू में 57.28%

मंडावा में 54.06 %

नवलगढ़ में 51.44 %

उदयपुरवाटी में 55.28 %

खेतड़ी में 48.03%

फतेहपुर में 52.02 %

झुंझुनूं लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 44.97 फीसदी मतदान हुआ। झुंझुनूं में 48.46, फतेहपुर 46.52, खेतड़ी 40.84 मण्डावा 48.24, नवलगढ 42.45, पिलानी 43.54, सूरजगढ़ 42.76 तथा उदयपुरवाटी में 46.78 प्रतिशत मतदान हुआ है।

इससे पहले दोपहर 3 बजे 36.12 फीसदी मतदान हुआ। झुंझुनूं में 39.47, फतेहपुर 38.03, खेतड़ी 32.41 मण्डावा 38.46, नवलगढ 34.09, पिलानी 34.35, सूरजगढ़ 34.41 तथा उदयपुरवाटी में 37.05 प्रतिशत मतदान हुआ है।

दोपहर 1 बजे 29.04 फीसदी मतदान हुआ। झुंझुनूं में 31.34, फतेहपुर 30.72, खेतड़ी 26.23 मण्डावा 31.41, नवलगढ़ 27.25, पिलानी 28.02, सूरजगढ़ 27.22 तथा उदयपुरवाटी में 30.09 प्रतिशत मतदान हुआ।

इससे पहले सुबह 11 बजे तक 18.91 फीसदी मतदान हुआ। झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में 20.31 प्रतिशत, फतेहपुर 19.87, खेतड़ी 17.74, मण्डावा 19.73, नवलगढ 17.57, पिलानी 18.35, सूरजगढ़ 17.66 और उदयपुरवाटी में 20.07 प्रतिशत मतदान हुआ।

इससे पहले सुबह 9 बजे तक 8.83 फीसदी मतदान हुआ था। पिलानी में 8.89, सूरजगढ़ 8.35, झुंझुनूं 10.1, मंडावा 8.7, नवलगढ़ 8.12, उदयपुरवाटी 8.39, खेतड़ी 9.21 और फतेहपुर में 8.93 प्रतिशत मतदान हुआ था। झुंझुनूं में चुनावी मैदान में कुल 8 प्रत्याशी हैं।

अन्तिम समय में आंकड़ों में मामूली फेरबदल संभव

पिलानीः हमीनपुर, बनगोठड़ी कलां और ढक्करवाला में शून्य मतदान

सिर्फ मतदानकर्मियों ने ही डाले तीन जगहों पर अपने वोट बाकि गांव का एक भी वोटर नहीं पहुंचा मतदान करने के लिए, पांच बूथ थे हमीनपुर, बनगोठड़ी कलां व ढक्करवाला में, गाडोली के एक बूथ पर गिरा 1 वोट, तो दूसरे में गिरे 62 वोट, पुरोहितों का बास के वोटरों ने डाले 62 वोट, बिशनपुरा में 1, केहरपुरा में 5 तथा धींधवा बिचला में भी डाले 2 वोट, सात गांवों के 10 बूथों पर किया था ग्रामीणों ने बहिष्कार, मतदान का समय पूरा होने के बाद अब वापिस लौट रहा है मतदान दल

सुगम मतदान में जिले के 3500 स्काउट्स गाइड्स ने किया सहयोग


वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करवाने में की विशेष सहायता


झुंझुनू , जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल के निर्देशानुसार दिव्यांग व वृद्धजनो को सुगम मतदान हेतु झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक मतदाता बूथ पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के 2-2 स्काउट गाइड, छात्र छात्राओं द्वारा साइनेज के रूप में कार्य किया गया। सुविधा प्रकोष्ठ के सहायक प्रभारी एवं सी. ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र मंडावा में 512, झुंझुनू में 516 ,खेतड़ी में 420, उदयपुरवाटी में 464, सूरजगढ़ में 588, नवलगढ़ में 522, पिलानी में 478 इस प्रकार 3500 स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स ने सुगम मतदान में सहयोग देते हुए बीएलओ एवं पीठासीन अधिकारी के निर्देशन में कार्य किया।


जिसके अंतर्गत वृद्धजनों ,दिव्यांगों को मतदान केंद्र तक ले जाना, मतदाताओं को छायादार स्थान पर बैठाना, पानी पिलाना, मतदान बूथ की जानकारी देना, निशक्त मतदाताओ को व्हील चेयर पर बूथ तक लाने जैसे कायोर्ं में सहयोग किया गया। मतदान केंद्रों पर स्काउट्स गाइड्स ने पूरी मुस्तेदी के साथ निस्वार्थ कार्य करते हुए अपनी सेवा भावना का परिचय दिया। सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने विभिन्न मतदान केंद्रों का विजिट कर स्काउट्स गाइड्स की हौसला अफजाई की, साथ ही सी ओ गाइड सुभिता महला, विजय गर्वा, अमरचंद बियान,दिनेश कुमार, सुनील द्वारा मॉनिटरिंग की गई।