पति महीराम विश्नोई ने पत्नी अनामिका विश्नोई को मारी गोली,पत्नी के इंस्टाग्राम पर एक लाख फॉलोअर।

राजस्थान : फलोदी जिले में पति ने हीं अपनी पत्नी को पिस्तौल से गोली मारकर उड़ा दिया,घटना को अंजाम देने के बाद फरार पति की पुलिस सरकार में से जांच कर रही है.
घटना फलोदी जिले की है जहां एक महिला दुकानदार की उसी के पति ने गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात से पहले पति दुकान पर पहुंचा. इस दौरान पत्नी से उसकी बहस हुई. इस वारदात में महिला दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई.
महिला अनामिका विश्नोई (33) सिटी पॉइंट के पास नारी कलेक्शन के नाम से शॉप चलाती थी। अनामिका की 13 साल पहले महिराम निवासी नगरासर (बीकानेर) के साथ शादी हुई थी। महिला के पति महिराम नगरासर गांव में मेडिकल की शॉप है। दो साल से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। भरण पोषण को लेकर मामला कोर्ट में चल रहा था। ये भी सामने आया कि फायरिंग से पहले महिराम ने अनामिका के घर जाकर उसे धमकाया भी था कि आज या तो तू रहेगी या मैं।