झुंझुनूं में ‘जनता का अनुशासन’, वीकेंड कर्फ्यू की पालना:पहले दिन दिखा पूरा असर।
जिलेभर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए लगे वीकेंड कर्फ्यू में जन अनुशासन देखने को मिल रहा है। जिला मुख्यालय सहित चिड़ावा, पिलानी, बगड़, बिसाऊ, नवलगढ़, मुकुंदगढ़, मलसीसर, मंडावा, बुहाना, पचेरी सहित सभी इलाकों के मुख्य सड़क मार्ग, चौराहे और गलियां वीरान सी नजर आ रही है। लोग घरों से भी बेहद जरूरी काम होने पर ही निकल रहे हैं। ऐसे में जिले में जनता का अनुशासन सरकार के नियमों की पालना तो कर ही रही है साथ ही कोरोना से लड़ी जा रही जंग में भी अच्छी भागीदारी निभा रही है। हालांकि जिले के उदयपुरवाटी में जरूर पचलंगी और जहाज में राज्यमंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने सड़क शिलान्यास कार्यक्रमों में शिरकत की। जिसमें काफी भीड़ जमा हुई।
झुंझुनूं जिले में कर्फ्यू का रहा पूरा असर
झुंझुनूं जिले भर में बाजार पूरी तरह से बंद है। शहर की रोड नम्बर एक पर सिर्फ छूट वाली दुकानें ही खुली हुई है। पुलिस की टीमें गश्त कर रही है। शहर मुख्य बाजार ताल, नेहरू बाजार, कपड़ा बाजार सभी जगहों पर सन्नाटा छाया हुआ है।
झुंझुनूं, बगड़, चिड़ावा, पिलानी, नवलगढ़, गुढ़ा, उदयपुरवाटी मंड्रेला, मलसीसर, बिसाऊ, सिंघाना व पचेरी कला का बाजार बंद रहा। जरूरतमंद दुकानों को छोड़कर सभी प्रकार की दुकानें बंद रही। पुलिस के द्वारा बाजार में दो-दो सिपाही पहरे पर लगाए गए हैं। किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के लिए पुलिस की ओर से दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।
कर्फ्यू की हो रही हैं सख्ती से पालना
बगड़ में पुलिस मुस्तैदी से कर्फ्यू की पालना करने में लगी हैं। कस्बे में दूध सब्जी व मेडिकल की दुकानों को छोड़ कर सभी दुकानें बन्द हैं। आपको बता दे की कल ही बगड़ नगरपालिका क्षेत्र में 5 कोरोना पॉजिटिव केस आए है । इसलिए सभी को सावधानी रखते हुए सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करनी चाहिए।