भजनलाल सरकार ने बदला एक और योजना का नाम: कालीबाई भील उड़ान योजना के नाम से जानी जाएगी आई एम शक्ति उड़ान योजना

Rajasthan Govt: गहलोत राज की सरकारी योजनाओं के नाम बदलने का सिलसिला दूसरे साल भी जारी है। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने गहलोत राज की एक और योजना का नाम बदल दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

महिला अधिकारिता विभाग की आई एम शक्ति उड़ान योजना अब ‘कालीबाई भील उड़ान‘ योजना के नाम से जानी जाएगी।

इस संबंध में सभी जिले के अधिकारियों को महिला अधिकारिता निदेशालय ने आदेश जारी कर दिया है। योजना के तहत 10 वर्ष से 45 वर्ष तक की महिलाओं और बालिकाओं को सरकारी स्कूलों, कॉलेजों, आंगनबाड़ी केंद्रों और अन्य सरकारी संस्थाओं के जरिए निशुल्क सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराए जाते थे. इस योजना के नाम को परिवर्तित करते हुए अब ‘कालीबाई भील उड़ान योजना’ किया गया है.

भजनलाल सरकार ने अब तक विभिन्न योजनाओं के नाम बदले हैं

•चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का नाम बदलकर आयुष्मान आरोग्य योजना किया गया.

•इंदिरा रसोई योजना का नाम बदलकर अन्नपूर्णा योजना किया.

•मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का नाम बदलकर पन्नाधाय बाल गोपाल योजना किया.

•राजीव गांधी जल स्वावलंबन योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना किया.

•इंदिरा शहरी रोजगार गारंटी योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना किया गया.

•राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना का नाम बदलकर स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना किया.

•मुख्यमंत्री वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना का नाम बदलकर पं. दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना किया.

•महिला व बाल अधिकारिता विभाग में चलने वाले 7 में से 3 योजनाओं के नाम बदले, जबकि 4 योजनाओं को मर्ज किया.