चिड़ावा महोत्सव को लेकर हुई नगर पालिका मंडल की बैठक ।
मैराथन दौड़ पोस्टर विमोचन नगर पालिका में किया गया ।
23 दिसंबर सुबह 6:15 बजे नगर पालिका चिड़ावा से मैराथन दौड़ शुरू होगी और समाधि स्थल बावलिया बाबा पंडित जी के पीछे मेला परिसर तक ।
मैराथन दौड़ का जो भी प्रतिभागी बनना चाहता है, कृपया वह 23 तारीख को सुबह 6:15 बजे नगर पालिका आ जाए इससे पहले इस नंबर 9950360522 ,9414080274 पर संपर्क कर अपना नाम लिखवा सकता है और आप चाहे तो सीधे नगरपालिका भी संपर्क कर सकते हो।
चिड़ावा नगर महोत्सव के संबंध में नगर पालिका बैठक रखी गई ,जिसमें सभी पार्षदों में बड़े उत्साह के साथ सहयोग करने और महोत्सव में अपनी भागीदारी की बात की।
चिड़ावा नगर महोत्सव और मैराथन दौड़ पोस्टर विमोचन में चिड़ावा डीएसपी श्री सुरेश शर्मा, अधिशासी अधिकारी श्री जुबेर खान, कनिष्ठ अभियंता श्री नवीन सैनी,उपाध्यक्ष श्री अभय सिंह बडेसरा,पार्षद श्रीमती सुमित्रा रामजीलाल, श्री लोकेश कटारिया ,श्री जगदीश प्राण ,श्री बाबूलाल सोलंकी , श्रीमुबारिक भाटी, मिंटू चरण सिंह, श्री मदन डारा, श्रीमुकेश पूनिया, श्री रजनीकांत मान, श्री देवेंद्र सैनी, मोनिका अभिषेक पारीक, श्री अनिल कुरेशी, श्री निखिल चौधरी, श्री मनोज मेहमहिया, श्री शीशराम सैनी, श्री अनुज भागेरिया, श्रीमती सरिता, श्री योगेंद्र कटेवा, श्री सतपाल जांगिड़, श्री प्रदीप भवासरा, श्री विनोद झाझरिया, श्री राजेंद्र पाल कोच, श्री राकेश नायक, श्री शशिकांत, श्री रणधीर में रानियां, श्रीमती मैना देवी लाटा, श्री रमाकांत मेहरा, श्री महेंद्र कुलाहर, श्री हनुमान प्रसाद।
व्यापार उद्योग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्री महेश हिम्मत राम का,श्री अजीत मुराद पुरिया, श्री संदीप राव, श्री नरेंद्रगिरिधर, श्री शीशराम हलवाई, श्री सत्यवीर झाझरिया , सुशील सैनी ,मोंटू पारीक ,राजकुमार शर्मा, दीपक जांगिड़,चिड़ावा के अनेक नागरिक गण उपस्थित रहे