Video News ईनामी बदमाश अवैध देशी पिस्टल सहित गिरफ्तार

थाना चिड़ावा का हिस्ट्रीशीटर, 2000 / रूपये का इनामी बदमाश अवैध देशी पिस्टल सहित गिरफ्तार

घटना का विवरण नम्बर 01:- दिनांक 14.12.2022 को थानाधिकारी बगड श्री श्रवण कुमार मय जाप्ता के प्राईवेट वाहन से गस्त कर रहे थे। दौराने गस्त टीम को मुखबीर से सूचना मिली की सूरजगढ थाना में फायरिंग व हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहा आरोपी विकाश उर्फ भैरिया पिस्टल के साथ फरारी काटने के लिये खुडाना से अलीपुर जा रहा हैं। जिसको थानाधिकारी बगड मय जाप्ता द्वारा पकडा व चैक किया तो विकास उर्फ भैरिया के पास एक देसी पिस्टल मिली जिसको बतौर वजह सबूत जप्त किया व आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

घटना का विवरण नम्बर 02:- दिनांक 27.12.2021 को पिड़ित प्रीतम पुत्र विनोद जाति जाट निवासी स्वामी सेही थाना सूरजगढ ने बिरला अस्पताल पिलानी पर पर्चा बयान किया कि सायं 07.00 बजे बिजू किढवाना, दीपक किढवाना पिकअप गाडी लेकर आये और खेत के पोल तोड़ दिये।

करीब 10.00 बजे मैं व जयप्रकाश पिकअप से जा रहे थे तब तीन गाडी एक पिकअप, दो कैम्पर लेकर ललित धाणक स्वामी सेही, मनोज स्वामी सेही, दीपक किढवाना, भैरिया पिचानवा, बिजू किढवाना कालू उर्फ सत्येन्द्र निवासी किढवाना व 5-7 अन्य ने हमारी पिकअप के टक्कर मारी तथा हमारे उपर फायरिंग की। जिससे मेरे कन्धे पर गोली लगी। फिर हम अस्पताल पहुंचे इत्यादि पर्चा बयान पर एफआईआर नम्बर 518 / 2021 जुर्म धारा 147, 148, 149, 341,323,427,307 भादस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सूरजगढ पर दर्ज किया गया। उक्त प्रकरण में आरोपी विकास उर्फ भैरिया घटना के बाद से फरार था। जिस पर पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं द्वारा 2000 रूपये की इनाम घोषणा की गई।

टीम द्वारा की गई कारवाई :- जिले में इनामी व वाछित अपराधियों की धरपक्कड हेतु सभी थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि सकिय अपराधियों व फरार चल रहे आरोपियों को गिरफतार कर नियमानुसार कार्यवाही करें। थानाधिकारी बगड मय टीम के द्वारा तकनीकी यन्त्र व आसूचना संकलन से सूरजगढ थाना में फरार चल रहे इनामी बदमाश की तलाश चिड़ावा, सूरजगढ़, पिलानी, धूनरी इलाके के सोनासर, हनुतपुरा गांव में की गई।

जिसकी फरारी के स्त्रोत सामने आये, जिनसे भी पूछताछ की गई तथा टीम के अथक प्रयासों एवं मुखबीर सूचना पर आरोपी विकाश जागीड उर्फ भैरिया को अवैध पिस्टल सहित गिरफतार करने में सफलता हासिल की। विकाश जागिड उर्फ भैरू आरबीएम गैंग का मुखिया हैं, जो चिडावा, सिघाना ईलाके में सक्रिय हैं तथा जेएम गैंग से इनकी रॉयल्टी व शराब ठेकों को लेकर वर्चस्व की लडाई हैं। इससे पूर्व जेएम गैंग के मुखिया जयवीर व उनके गुर्गों को पुलिस थाना बगड की टीम द्वारा गिरफतार कर जेल भिजवाया जा चुका हैं। इस प्रकार दोनों गैंगों के मुखिया व गुर्गो को गिरफ्तार किया जा चुका हैं।