आदर्श जाट महासभा झुंझुनूं व विकास जाखड़ की निर्णायक कमेटी के द्वारा झुंझुनूं प्रभारी मंत्री श्रीमती ममता भूपेश को ज्ञापन

झुंझुनूं: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर विकास जाखड़ के समर्थन में आदर्श जाट महासभा झुंझुनू व विकास जाखड़ की निर्णायक कमेटी के द्वारा झुंझुनू प्रभारी मंत्री श्रीमती ममता भूपेश को ज्ञापन प्रदान किया गया एवं उन्हें पूर्ण मामले से अवगत कराया गया ज्ञापन देने वालों में कृष्ण कुमार श्योराण जिला अध्यक्ष आदर्श जाट महासभा विकास जाखड़ प्रतिनिधिमंडल में एडवोकेट रविंद्र लांबा श्रवण चाहर गोविंद विष्णु डॉक्टर के एल गोदारा राहुल आबूसर राजेश जानू आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे