Headlines

BCI बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक में रिक्त सीटों को भरवाने को लेकर मंत्री ममता भूपेश से की मुलाकात

बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर BCI में रिक्त रही सीटों को भरवाने के क्रम में मंत्री ममता भूपेश जी से मीटिंग हुई

मंत्री महोदय की तबीयत खराब होने के कारण उन्होंने तुरंत सीएमओ में लेटर फॉरवर्ड किया और 10 तारीख को सीएम साहब से मिलकर इस मुद्दे को सॉल्व करवाने का आश्वासन दिया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी, झालाना डूंगरी, जयपुर ने ज्ञापन प्रस्तुत कर कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती 2022 में परीक्षा परिणाम मे हटाये गये. प्रशनों के बोनस अंक पूर्व में अन्य परीक्षाओं के अनुरूप प्रदान कर अथवा अनुसूचित जाति, जनजाति एवं आरक्षित वर्ग के अभ्यार्थियो को शिथिलता प्रदान करते हुए पुनः परीक्षा परीणाम जारी करने की मांग की है।

सोसायटी ने प्रस्तुत अभ्यावेदन में यह भी अवगत कराया है कि शिथिलता • प्रदान नहीं किये जानें तथा बोनस अंक पूर्व की भांति नहीं दिये जाने से SC, ST • एवं OBC के अधिकांश अभ्यार्थी न्युनतम अर्हता प्राप्त नहीं कर सके ।

वेलफेयर सोसायटी से प्राप्त ज्ञापन मूल ही सलंग्न कर अनुरोध है कृपया इनकी मांगों पर सहानभूति पूर्वक विचार करते हुये इन्हे न्याय एवं राहत प्रदान करने के निर्देश प्रदान कर अनुग्रहित करावें ।