रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ के विनर एल्विश यादव इन दिनों खूब चर्चा में हैं। शो जीतने के बाद से ही वो काफी बिजी चल रहे हैं
अब उनके कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वो बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला संग नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों अपकमिंग म्यूजिक वीडियो के लिए राजस्थान में शूटिंग कर रहे हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला व यूट्यूबर एल्विश यादव झुंझुनूं पहुंचे। यहां उन्होंने झुंझुनूं एमजी मॉल में एक गाने की शूटिंग की। इस दौरान उन्हें देखने के लिए प्रशंसकों की भीड़ लग गई। मॉल में करीब एक घंटे तक गाने की शूटिंग की गई।
गाने के कई सीन फिल्माए गए। गाने का टाइटल अभी रिलीज नहीं किया है। इधर जब प्रशंसकों जब पता चला कि उर्वशी रौतेला और एल्विश यादव की शूटिंग चल रही है तो उन्हें देखने के लिए वे उमड़ पड़े। इस दौरान एल्विश ने अपने प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचाए ।