MiG-29 Crash: बाड़मेर में वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-29 क्रैश, पायलट सुरक्षित

फाइटर प्लेन मिग-29 क्रैश: धमाके के साथ आग लगी, हादसे से पहले सुरक्षित दोनों पायलट निकले

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

बाड़मेर में ओलाणियो की ढाणी कवास के नज़दीक भारतीय वायुसेना के मिग विमान में तकनीकी खराबी के कारण क्रैश हो गया।
विमान के दोनों पायलट ने सुझबुझ का परिचय देते हुए विमान को आबादी क्षेत्र से दूर ले जाने का प्रयास किया


विमान क्रैश होने की घटना चिन्ताजनक हैं पायलट सुरक्षित।

बाड़मेर में उत्तरलाई एयरबेस के पास में फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। फाइटर प्लेन में 2 पायलट थे। दोनों ने क्रैश से पहले इजेक्ट (विमान से बाहर निकलना) कर लिया था।

जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 10 बजे फाइटर प्लेन रहवासी ढाणी से दूर जाकर क्रैश हो गया। विमान के क्रैश होने के बाद तेज धमाके के साथ आग लग गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद बाड़मेर कलेक्टर निशांत जैन, एसपी नरेंद्र सिंह मीणा सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। डिफेंस पीआरओ अजिताभ शर्मा ने बताया कि मिग-29 फाइटर प्लेन क्रैश हुआ है।

वायुसेना ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘बाड़मेर सेक्टर में एक नियमित रात्रि प्रशिक्षण मिशन के दौरान, IAF के मिग-29 में एक गंभीर तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण पायलट को विमान से बाहर निकलना पड़ा. पायलट सुरक्षित है और किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं.’

कब से है भारत में?


मिग 29 भारतीय वायुसेना की सेवा में 1987 से यानी लगभग 36 साल से है. भारत ने यह विमान सोवियत संघ से खरीदा था. इस विमान को लगातार अपडेट किया जाता रहा है. विमान के मूल ढांचे को छोड़कर लगभग सब कुछ बदला जा चुका है. इसमें नया कॉकपिट, नया राडार और नया ईंधन टैंक है. नया इलेक्ट्रॉनिक वाॅरफेयर सूट है. इसमें रात को देख सकने लायक उपकरण भी नए लगाए गए हैं. इसमें अब उड़ान के दौरान ईंधन भरे जाने की व्यवस्था भी है.