SPA Centre स्पा सेंटर पर कार्रवाई, 4 युवकों सहित 4 युवतियां गिरफ्तार

स्पा सेंटर पर पुलिस की कार्रवाई: चार युवतियों सहित 8 लोगों को पकड़ा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

सुजानगढ़ :कोतवाली पुलिस ने सोमवार दोपहर को एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर आठ युवक- को युवतियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कार्रवाई की सूचना मिलते ही अन्य स्पा सेंटरों पर हड़कंप मच गया और संचालक उन्हें बंद कर गायब हो गए। पुलिस को सूचना मिली थी कि स्पा सेंटर पर आपत्तिजनक काम हो रहे हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।

सेंटर संचालक हुआ फरार

पुलिस की पूरी कार्यवाही इतनी गोपनीय रही कि किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। डीएसपी दरजाराम बोस ने इसके लिए सर्कल स्तर पर टीम गठित कर छापेमारी कार्रवाई को अंजाम दिया।

कोतवाली धानाधिकारी धर्मेद्र मीणा ने बताया कि एक सरकारी बैंक के ऊपर यह स्पा सेंटर चल रहा था। काफी समय से अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। जहां से चार युवक एवं चार युवतियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी लड़कियां राजस्थान से बाहर की रहने वाली है। फिलहाल पुलिस ने सभी को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।