Jhunjhunu News तेज रफ्तार बाइक ने बच्चे को मारी टक्कर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
झुंझुनू, झुंझुनू के वार्ड नंबर 30 में तेज रफ्तार बाइक ने एक बच्चे को टक्कर मार दी। हादसा बड़गुंजा मोहल्ले में सोमवार शाम चार बजे के करीब हुआ। मंगलवार को घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में दुर्घटना का पूरा दृश्य कैद हो गया है, जिसमें एक तेज रफ्तार बाइक बच्चे को टक्कर मारते हुए नजर आ रही है। टक्कर लगने के बाद बच्चा घसीटकर दूर जा गिरा।
घटना के बाद बच्चे को गंभीर हालत में झुंझुनू के बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसे हाथ, पैर और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं।
कोतवाली थाना अधिकारी पवन चौबे ने बताया कि बच्चे के पिता अरविंद ने बाइक चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बाइक सवार की तलाश में जुटी है।
एनएसयूआई की जिला मुख्यालय पर विद्यार्थी सेवा केंद्र खुलवाने कि मांग
NSUI जिला अध्यक्ष राहुल जाखड़ के नेतृत्व में मोरारका कॉलेज प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन कहा छोटी-छोटी समस्याओं के लिए जाना पड़ता है शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर 100-150km रहती है महाविद्यालय की विश्वविद्यालय से दूरी विद्यार्थी सेवा केंद्र खुलने से झुंझुनू जिले के विद्यार्थियों को हो जाएगी आसानी विद्यार्थियों के साथ महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में होने वाले अभद्र व्यवहार की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने कि मांग की हैं।पहली बार किसी छात्र संगठन ने रखी विद्यार्थी सहायता केंद्र की मांग
पूर्व सैनिक संगठनों ने ज्ञापन देकर जताया रोष
झुंझुनूं : सैनिक वीरधरा झुंझुनू के समस्त पूर्व सैनिक संगठनों के पदाधिकारीयो ने शहीद स्मारक झुंझुनू में एक संयुक्त मीटिंग का आयोजन किया जिसमें शौर्य चक्र विजेता विकास जाखड़ के साथ जयपुर आदर्श नगर में हुई मारपीट वह राजनीतिक दबाव में आकर झूठे मुकदमे लगाकर हिरासत में लेने की कठोर निंदा की सभी संगठनों ने जिला कलेक्टर महोदय के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा गया है पूर्व सैनिक संघ उपाध्यक्ष कैलाश सुरा ने बताया की आज सभी संगठनों ने सामूहिक रूप से शांति प्रिय तरीके से सरकार से मांग की है जल्द से जल्द सरकार विकास जाखङ के साथ न्याय करें और दोषी विधायक के ऊपर कार्यवाही करें यदि सरकार जल्दी ही इसको अमल में नहीं लाती है तो पूर्व सैनिक संगठनो को उग्र आंदोलन करने को मजबूर होना पङेगा इसकी जिम्मेवार सरकार होगी इस दौरान पूर्व सैनिक संघ जिला अध्यक्ष कैप्टन ताराचंद नूनिया, गौरव सेनानी सेवा समिति अध्यक्ष कप्तान महेंद्र सिंह झाझरिया, पूर्व सैनिक सेवा परिषद अध्यक्ष सूबेदार रामनिवास डुडी, सीएपीएफ संगठन अध्यक्ष विदादर दूलङ, सचिव रामनिवास महरिया, नेवल संस्था अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चकबास, कैप्टन अमरचंद खेदङ, कैप्टन धर्मपाल भांभू, कैप्टन सीताराम थिवा, लेफ्टिनेंट दिलीप झाझरिया, सिपीओ उमेद सिंह महला, नरेंद्र ढाका, मामराज सिंह, सूबेदार रामनिवास थाकन, सुमेर सिंह, हरफूल सिंह, विनोद कुमार मुंड, मनपाल सिंह, रामविलास, सीपीओ लालचंद प्रेमी, पिओ दयाराम पूनिया, श्री राम खीचड़, लेफ्टिनेंट दीपचंद सूबेदार अमर सिंह खीचड़, देवकरण सिंह, सूबेदार पोकर मल, रामनिवास डूडी, कैप्टन भगवान सिंह महला, सूबेदार अनिल कुमार ढाका, सूबेदार प्यारेलाल मीणा, कैप्टन मोहनलाल, कैप्टन श्रीनिवास सहित काफी संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित रहे
एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण: 12 कार्यालयों में 15 कार्मिक मिले अनुपस्थित
चिड़ावा। एसडीएम बृजेश गुप्ता ने शहर के विभिन्न विभागों के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले। एसडीएम ने बताया कि अनुपस्थित मिले कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस भेजा जाएगा। निरीक्षण के दौरान पंचायत समिति में दो विभागों में सबसे अधिक कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इनमें पंचायत समिति मनरेगा जेटीए रामेश्वर, सुनील कुमार, सहायक लेखाकार उमरावत सिंह, सहायक कर्मचारी धर्मपाल, पंचायत समिति के सहायक विकास अधिकारी सलीमउद्दीन, वरिष्ठ सहायक सुखवीर सिंह, सहायक लेखाकार बिरजू सिंह अनुपस्थित मिले। वहीं नगरपालिका में तीन, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालय में दो, सीडीपीओ कार्यालय में दो, तहसील कार्यालय में एक और नगरपालिका में तीन कार्मिक अनुपस्थित मिले। एसडीएम ने कहा है कि निरीक्षण रिपोर्ट कलेक्टर को भेजी गई है। कारण बताओ नोटिस सभी अनुपस्थित मिले कार्मिकों को भेजकर उनको तय समय में जवाब मांगा गया है। संतुष्टि पूर्ण जवाब ना मिलने पर विभागीय कार्रवाई होगी।
जिला मुख्यालय के विभिन्न राजकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण, 35 अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित मिले
झुंझुनूं, जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल के निर्देशों पर मंगलवार को जिला मुख्यालय के विभिन्न सरकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया । सुबह 10 से 10:20 के बीच अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सौंकरीया ने राजकीय कार्मिकों के कार्यालय समय पर उपस्थित का निरीक्षण किया । 20 मिनट के औचक निरीक्षण में 13 सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया गया जिसमें 35 अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए ।
निरीक्षण के दौरान जिला आबकारी कार्यालय के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी तारा सिंह, सहायक प्रोग्रामर चंद्रभान, वरिष्ठ सहायक दीपक कुमार योगी, गार्ड रामप्रताप अनुपस्थित मिले । उप पंजीयक कार्यालय झुंझुनू के भू अभिलेख निरीक्षक राजेश अहलूवालिया, सूचना सहायक विजय सिंह जाखड़, वरिष्ठ सहायक विद्याधर महला अनुपस्थित मिले । महिला एवं बाल विकास विभाग की लेखाधिकारी स्वाति डांगी, सहायक आयुक्त वाणिज्य कर कार्यालय झुंझुनू की कर सहायक लता बाकोलिया, वरिष्ठ सहायक रविंद्र कुमार सैनी, नरेंद्र सिंह, नरेश कुमार मीणा, सुरेंद्र सैनी, कनिष्क सहायक प्रवीण कुमार अनुपस्थित मिले ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय के डॉ हनुमान प्रसाद, ईश्वर सिंह, सहायक प्रशासनिक अधिकारी महेंद्र सिंह, कनिष्ठ सहायक जितेंद्र सिंह, ड्राइवर आनंद सिंह अनुपस्थित मिले वहीं एन.आर.एच.एम. कार्यालय के निरीक्षण के दौरान डॉक्टर कुलदीप सिंह, विनय खंडेलवाल, डॉ महेश कुमार, अजय सिंह, डॉ धर्मेंद्र सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर दिनेश कुमार, प्रमेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार, नदीम फारुकी, संविदा कर्मी इम्तियाज अहमद, ऑडियो मैट्रिक सहायक अशोक कुमार शर्मा, डेंटल सहायक बेबी रजनीश, कंप्यूटर ऑपरेटर प्रवीण सिंह, फार्मासिस्ट रुचि ऐचरा, सहायक कर्मचारी जय सिंह व रवि राठी अनुपस्थित पाए गए । अनुपस्थित कार्मिकों को नोटिस जारी कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी । बार-बार अनुपस्थित कार्मिकों पर सीसीए नियम 17 के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी । निरीक्षण के दौरान उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग, उपनिदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, श्रम कल्याण कार्यालय, उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय, ब्लॉक बाल विकास अधिकारी, सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग, उपवन संरक्षक कार्यालय व जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण के सभी कार्मिक उपस्थित मिले ।
शीतल ने पैरा ओलंपिक में तीरंदाजी में ब्रॉन्ज मैडल जीता
झुंझुनूं : श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी की 17 वर्षीय छात्रा शीतल ने पैरा ओलंपिक गेम्स के तीरंदाजी के कंपाउंड इवेंट में मिक्स टीम स्पर्धा में ब्रांज मेडल जीता। यूनिवर्सिटी के खेल निदेशक डॉ अरुण कुमार ने बताया कि शीतल देवी ने मिक्स टीम स्पर्धा में राकेश कुमार के साथ मिलकर 1399 अंक के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाकर प्रथम रैंक हासिल की। इसके पश्चात एलिमिनेशन राउंड में उन्हें ब्रॉन्ज मैडल प्राप्त हुआ। शीतल देवी और राकेश की जोड़ी ने ब्रॉन्ज मैडल मुकाबले में इटली के मैटियो बोनासिना और एलियोनोरा सारती की जोड़ी को 156-155 के स्कोर से मात दी। शीतल देवी वर्तमान वर्ल्ड रैंकिंग में प्रथम स्थान पर है। वह विश्व की प्रथम आर्मलेस महिला आर्चर है जिसने ओलंपिक में यह कारनामा किया है। इससे पहले इसी पेरिस पैरालंपिक में व्यक्तिगत तीरंदाजी में भी शीतल क्वार्टर फाइनल मुकाबले तक खेली है।
इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला और प्रेसिडेंट डॉ देवेंद्र सिंह ढुल ने हर्ष जताते हुए शीतल को बधाई दी। इस मौके पर रजिस्ट्रार डॉ अजीत कस्वां, मुख्य वित्त अधिकारी डॉ अमन गुप्ता, डॉ मधु गुप्ता, डॉ रामदर्शन फोगाट, डॉ महेश सिंह राजपूत, डॉ सुरेन्द्र कुमार, पीआरओ रामनिवास सोनी, इकराम कुरेशी, कपिल जानू, आर्चरी कोच ऋतिक कुमार एवं अन्य सभी स्टाफ सदस्यों ने शीतल को बधाई देते हुए आगे के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
यह यूनिवर्सिटी के लिए एक बड़ी सफलता है। शीतल ने अच्छा प्रदर्शन किया, अब वे दूसरे छात्रों के लिए प्रेरणा का काम करेंगी। अब यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स से संबंधित गतिविधियों में तेजी लाई जायेगी और आगे भी बेहतर सफलताएं प्राप्त करने के लिए अच्छे खिलाड़ियों को यूनिवर्सिटी बेहतर प्लेटफॉर्म प्रदान करती रहेगी। ट्रेनिंग और खेल सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए हम हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। अब इसके परिणाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि के रूप में आने लग गए हैं।
कंजक्टिवाइटिस से बचाव के लिए चिकित्सा विभाग ने जारी की एडवाइजरी
झुंझुनूं : बदलते मौसम के साथ लोगों में आंखों के संक्रमण कंजक्टिवाइटिस के लक्षण, बचाव तथा उपचार के लिए चिकित्सा विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने ग्राम स्तर तक आशा सहयोगिनी के माध्यम से जागरूकता पैम्फलेट वितरित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से विभाग की एडवाइजरी को के माध्यम से आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए।
सीएमएचओ डॉ डांगी ने बताया कि बदलते मौसम में विशेषकर बारिश में आंखों में इस प्रकार का संक्रमण होने की आशंका रहती है । कुछ छोटी छोटी चीजों का ख्याल रखकर कंजक्टिवाइटिस से बचा जा सकते हैं उन्होंने बताया कि अगर लक्षणों पर गौर करे तो कंजक्टिवाइटिस होने से आंखो में सूजन, दर्द रहता है। इस में आंखे लाल हो जाती है। आंखों में पानी, पीले रंग का पीप आता है जिससे आंखो की पलके चिपक जाती है। कई बार यह सिर्फ एक आंख या फिर एक के बाद दूसरी आंख में या फिर दोनों आंखों में एक साथ अचानक से होता है और मरीज़ को लगातार आंखों में चुभता रहता है, लाइट में आंख नही खोल पता है और सिर में दर्द भी हो सकता है। बच्चों में आई फ्लू के साथ बुखार भी आ सकता है।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा ने बताया कि कंजक्टिवाइटिस एक प्रकार का संक्रमण रोग है जो बैक्टीरिया या वायरस से होता हैं कंजक्टिवाइटिस संक्रमित होने पर कुछ सावधानियां बरतना जरूरी है नियमित रूप से अपने हाथ साबुन और पानी, सेनेटाइजर से धोएं। संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए अपनी आँखों को रगड़ने से बचें। आंखों को बार बार छूने से बचे।
कंजक्टिवाइटिस का बचाव और इलाज
अपनी आंखों को साफ तौलिए से साफ करें, अपनी आँखों को आराम दें और स्क्रीन पर बिताया जाने वाला समय कम से कम करें। धुएँ और जलन पैदा करने वाले पदार्थों के संपर्क में आना कम से कम करें। काले चश्मे का इस्तेमाल करें। कॉन्टेक्ट लेंस का प्रयोग ना करें। अपने आप से दवा लेकर ना डाले बल्कि चिकित्सक से सलाह ले। आंखों में धुंधलापन और किसी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत नेत्र चिकित्सक से सलाह ले।