Rajasthan Weather Update की ताज़ा खबरे हिन्दी में |  राजस्थान में अगले 5 दिनों तक मानसून रहेगा सुपर एक्टिव, आज इन सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Updates : राजस्थान में मानसून की टर्फ लाइन जैसलमेर और उदयपुर से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से आगामी 4 से 5 दिनों तक राजस्थान के दक्षिणी व दक्षिणी पूर्वी हिस्से में जोरदार बारिश की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में हल्कि से मध्यम वर्षा हो सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

मौसम का मिजाज दिन प्रतिदिन बदलता जा रहा है. इस बार मौसम के भिन्न-भिन्न रंग देखने को मिल रहे हैं. पिछले दिनों जहां मौसम के तेवर धीमे हो गए थे।

जयपुर मौसम केंद्र ने आज बुधवार सुबह 7 बजे चेतावनी जारी की है जिसमें  अगले तीन घंटों के लिए जयपुर, पाली, अलवर, चूरू, सीकर, नागौर अजमेर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं डूंगरपुर, सवाई माधोपुर,बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, कोटा, झालावाड़, दौसा, टोंक, करौली, झुंझुनू, चित्तोड़गढ़, भीलवाड़ा, जोधपुर और उदयपुर में हल्कि वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। बीते 24 घंटों की बात करें तो राजस्थान के बांसवाड़ा में सर्वाधिक 115 एमएम वर्षा दर्ज की गई है। शेष राजस्थान में सामान्य रूप से हल्कि वर्षा हुई है।

ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. ऑरेंज अलर्ट – पाली, अलवर, चुरू, जयपुर, सीकर, नागौर, अजमेर,, जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन (आकाशीय बिजली गिरना) के साथ / मध्यम से तेज वर्षा दौर होने की तथा कहीं-कहीं भारी वर्षा की प्रबल संभावना है

येलो अलर्ट – डूंगरपुर, सवाईमाधोपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, कोटा, झालावाड़, दौसा, टोंक, करौली, झुंझुनू, चित्तौड़गढ़ भीलवाड़ा, जोधपुर, उदयपुर जिलों में कहीं-कही मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

कृपया अधिक विवरण हेतु https://mausam.imd.gov.in/jaipur/ देखें।