Jhunjhunu News एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन कल
उदावास आईटीआई में रोजगार मेले का आयोजन गुरूवार को
झुंझुनूं : उदावास के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में गुरूवार को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले में अशोक लिलेण्ड अलवर एवं फिल्पकार्ट ग्रोसरी गुडगांव बिलासपुर निजी प्रतिष्ठान भाग लेंगे।
उप निदेशक जीतसिंह यादव तथा अधीक्षक उमा झाझड़िया ने बताया की अशोक लिलेण्ड प्रतिष्ठान के लिए राजकीय आईटीआई से फिटर, विद्युतकार, डीजल मैकेनिक, वैल्डर एवं मैकेनिक मोटर विहक्ल व्यवसायों से उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों की आवश्यकता रहेगी। इसके लिए प्रशिक्षणार्थी वर्ष 2023 एवं 2024 के उत्तीर्ण होने आवश्यक है।
200 लोगों को मिलेगा रोजगार
फिल्पकार्ट ग्रोसरी गुडगांव बिलासपुर के लिए 10वीं या किसी भी स्थान से अन्य उच्च शिक्षा प्राप्त 100 पुरुष एवं 100 महिला अभ्यार्थियों की आवश्कता है।
जरूरी दस्तावेज
इच्छुक अभ्यार्थी साक्षात्कार के लिए आधार कार्ड, दो फोटो, बैंक अकाउन्ट विवरण, पेन कार्ड व योग्यता प्रमाण पत्रों एवं नवीनतम बायोटेडा की छाया प्रति सहित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रातः 10 बजे उपस्थित हो सकते हैं।