Muder News: श्रद्धा मर्डर जैसी हैवानियत राजस्थान में, प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या की फिर शव के टुकड़े कर ठिकाने लगाए

Youth killed Girlfriend: दिल्ली जैसी हैवानियत राजस्थान के नागौर में, प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या की फिर शव के टुकड़े कर ठिकाने लगाए

राजस्थान के नागौर जिले में दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस जैसा मामला सामने आया है. यहां प्रेमी ने कटार से प्रेमिका की हत्या (Youth killed girlfriend in Nagaur) कर दी और फिर शव के टुकड़े-टुकड़े कर उसे ठिकाने लगा दिया. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

मामला नागौर जिले के श्रीबालाजी क्षेत्र का है. आरोपी प्रेमी अनोपाराम तीन दिन पहले यह कबूल कर चुका है कि उसने ही अपनी प्रेमिका गुड्डी की हत्या की है, लेकिन पुलिस के सामने चुनौती है मृतका के शव को बरामद करने की. अब तक पुलिस आरोपी की निशानदेही से एक मानव जबड़ा, कुछ हड्डियां व बाल बरामद कर पाई है. वहीं आरोपी की बताई गई निशानदेही से अब आरोपी अनोपारा के गांव डेहरू में ही एक कुएं में शव के टुकड़ों की तलाश चल रही है.

30 साल की गुड्डी श्रीबालाजी थाना क्षेत्र के बालासर गांव की रहने वाली थी। उसके पिता मूलाराम ने बताया- 22 जनवरी को सुबह 10 बजे गुड्डी घर से अपने ससुराल मूंडासर और बुटाटी धाम जाने की बात कहकर निकली थी। काफी देर बाद भी गुड्डी न तो ससुराल पहुंची और न वापस घर लौटी। परिजन गुड्‌डी की तलाश करते रहे, उसका कोई सुराग नहीं लगा. परिजनों ने श्री बालाजी थाने में गुड्‌डी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

पता चला कि गुड्डी को अनोपाराम के साथ उसकी बाइक पर नागौर की तरफ जाते हुए एक व्यक्ति ने देखा था, जिसके बाद अनोपाराम को हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ के दौरान उसने यह कबूल लिया कि उसी ने हत्या की है. आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को कई बार गुमराह किया और शव को ठिकाने लगाने से जुड़ी अलग-अलग जगह बताई. आखिर में उसने बताया कि बालवा रोड़ पर सुनसान जगह पर उसने शव ने फेंका हैै. आखिर 12वें दिन नागौर शहर की बालवा रोड़ पर मानव जबड़ा, ओढ़नी-घाघरा, लंबे बाल मिले पर पूरा शव नहीं मिला.

अनोपा राम की निशानदेही पर पुलिस ने नागौर के रीको एरिया से कपड़े, बॉडी के कुछ टुकड़े और कटार बरामद किए हैं। इस इलाके के 2 किलोमीटर दायरे में तलाशी अभियान चलाया गया। परंतु, बॉडी के अन्य पार्ट्स नहीं मिले हैं। बॉडी पार्ट्स DNA टेस्ट के लिए भेजा गया है। शेष पार्ट्स की तलाश में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। स्नाइपर डॉग, एफएसएल टीम, एमओवी टीम, 3 थानों के एसएचओ, डिप्टी, एएसपी और लाइन का अतिरिक्त जाब्ता अभियान में शामिल हैं।