झुंझुनूं जिले के अलसीसर कस्बे में 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची से रेप के प्रयास का मामला सामने आया है। मलसीसर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। मलसीसर थानाधिकारी गोपाल सिंह थालोर ने बताया सोमवार रात नाबालिग बच्ची के माता पिता शादी में गए हुए थे। रात को घर पर बेटा व बेटी ही थे। पीछे से मुकुंदगढ़ निवासी टेंट की दुकान के संचालक सुशील गुर्जर (30) ने बच्ची को अकेला देखा तो दरवाजा खटखटाया। घबराई बच्ची ने डर के मारे दरवाजा नहीं खोला तो सुशील गुर्जर ने दरवाजा तोड़ दिया। कमरे में घुसकर 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ रेप का प्रयास किया।

बच्ची के चिल्लाने पर उसका भाई शादी में काम करने गए अपने माता पिता को बुलाने पहुंचा। घटना की जानकारी दी। पीड़ित बच्ची के माता-पिता जब घर पहुंचे तो आरोपी घर पर ही था। बच्ची के माता पिता को देखा तो आरोपी मौके से भाग गया। बच्ची के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची मलसीसर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन आरोपी को राउंड अप कर लिया।
बेटी बोल कर सर पर हाथ फेरता था आरोपी
बच्ची के पिता ने बताया कि आरोपी सुशील गुर्जर का घर आना जाना था। बच्ची को बेटी कहकर बुलाता था। बच्ची भी आरोपी को प्यार से अंकल कहकर बुलाती थी। टेंट का काम होने के चलते आरोपी ने मजदूरों के लिए गोदाम परिसर में ही कुछ परिवारों को रहने के लिये कमरे दे रखे थे। इसी वजह से यहां आरोपी का बेरोकटोक आना जाना था। मामले की जांच कर रहे सीओ ग्रामीण राव आनंद ने बताया कि घटनास्थल का मौका मुआयना कर आरोपी के खिलाफ पोक्सो कानून में मामला दर्ज किया।
पुलिस के अनुसार नाबालिग बच्ची अलसीसर के सरकारी स्कूल में कक्षा 6 की छात्रा है। घटना के दौरान बच्ची अपनी नाबालिग मौसी और छोटे भाई के साथ घर पर अकेली थी। पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर पीड़ित बच्ची का मेडिकल और 164 के बयान करवा दिये हैं। वहीं घटना वाले दिन आरोपी के शराब के नशे में होने की जानकारी भी सामने आ रही है। पुलिस आरोपी से पूछताछ रही है।