Crime News कुमावास गांव में हुए मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा

कुमावास गांव में हुए मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

हत्या के आरोप में पुलिस ने सगे भाई को किया गिरफ्तार, जमीन हड़पने की नीयत से लाठी-डंडों से मारपीट कर वारदात को दिया अंजाम, नवलगढ़ पुलिस ने 20 घंटे में किया वारदात का खुलासा

गिरफ्तार आरोपी 38 वर्षीय कुमावास रामजीलाल खीचड़ान, आरोपी ने पुलिस पूछताछ में जुर्म भी किया कबूल

घटना का विवरण:-

दिनांक 05.11.2023 को ग्राम कुमावास में एक युवक की उसके घर के बाहर लाश मिलने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर वृताधिकारी वृत नवलगढ श्री राव आनन्द RPS तथा श्री शिवदास मीणा पु.नि. थानाधिकारी नवलगढ द्वारा मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया तथा मौके पर एफएसएल तथा डॉग स्कवॉयड टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन किये गये।

City Physiotherapy Jhunjhunu

मृतक की लाश का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया जाकर लाश परिजनों को सुपुर्द की गई। परिवादी मृतक के पिता श्री रामधन निवासी कुमावास की रिपोर्ट पर मु.न. 403 / 2023 धारा 341, 323, 302 भादस में दर्ज किया जाकर अनुसंधान श्री शिवदास मीणा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना नवलगढ द्वारा प्रारंभ किया गया।

-: पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही :-

1. दिनांक 05.11.2023 को ग्राम कुमावास में एक युवक की घर के बाहर लाश मिलने की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तुरन्त मौक पर पहुंच कर घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा मौके पर एफएसएल तथा डॉग स्कवॉयड टीम को बुलाकर आवश्यक साक्ष्य संकलन कर लाश का मेडिकल बोर्ड, राजकीय अस्पताल नवलगढ़ से पोस्टमॉर्टम करवाया जाकर लाश परिजनों को सुपुर्द की गई।

2. प्रकरण में मुल्जिम की तलाश हेतु पुलिस टीम का गठन किया जाकर मुल्जिम की तलाश प्रारंभ की गई।

गठित पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में त्वरित अनुसंधान करते हुए मुल्जिम रामजीलाल को आज दिनांक 06.11.2023 को डिटेन किया जाकर बाद पूछताछ गिरफतार किया गया।

3. प्रकरण में आरोपी रामजीलाल द्वारा सम्पूर्ण जमीन हडपने की नीयत से अपने भाई मृतक बस्तीराम की बांस की लाठी से पीट पीट कर हत्या करना कबूल किया।

4. प्रकरण में गिरफतारशुदा मुल्जिम से अनुसंधान किया जा रहा है जिसको बाद अनुसंधान माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा।

नामांकन के अंतिम दिन 65 प्रत्याशियों ने भरे 70 नामांकन

झुंझुनूं आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जिले में नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन सोमवार को जिले में 65 प्रत्य़ाशियों ने 70 नामांकन दाखिल किए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने बताया कि पिलानी विधानसभा क्षेत्र से धर्मपाल ने बी.एस.पी. से, कैलाश चन्द्र ने निर्दलीय, रामस्वरूप सिंह ने आर.एल.टी.पी. से, पितराम सिंह काला ने कांग्रेस से, रतन सिंह ने निर्दलीय, ओमप्रकाश ने रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया से, अनुराग जोया ने निर्दलीय के रूप में अपना नामांकन रिटर्निंग अधिकारी बृजेश कुमार को सौपा।

इसी प्रकार सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र से नंदलाल वर्मा ने निर्दलीय, ओमप्रकाश ने कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से, संतोष ने निर्दलीय, श्रवण ने निर्दलीय, दारा सिंह ने बी.एस.पी. से, श्रवण कुमार ने निर्दलीय, शकुन जिलोवा ने आजाद समाज पार्टी से, रविन्द्र िंसंह ने अभिनव राजस्थान पार्टी से अपना नामांकन रिटनिर्ंग अधिकारी सुनील चौहान को सौपा। झुंझुनूं से भारतीय जनता पार्टी से निषित कुमार ने, न्यू इंडिया यूनाईटेड पार्टी से दीपक शर्मा ने, आप से राशिद खान ने, निर्दलीय के रूप में सहीराम ने, बी.एस.पी. से महेन्द्र सिंह ने, निर्दलीय के रूप में लोकपाल ने, राष्ट्रीय लोक सेवक पार्टी से मनोज सिंह ने, निर्दलीय के रूप में अभिमन्यू सिंह ने, बहुजन मुक्ति पार्टी से सुमन ने अपना नामांकन झुंझुनू रिटनिर्ंग अधिकारी कविता गोदारा को प्रस्तुत किया। वही मंडावा से निर्दलीय के रूप में अख्तर हुसैन ने, अभिनव राजस्थान पार्टी से एडवोकेट रोहित प्रजापति ने, निर्दलीय के रूप में दलीप सिंह ने, भाजपा से नरेन्द्र कुमार ने , निर्दलीय के रूप में सतीश कुमार आर्य ने, निर्दलीय दिनेश, निर्दलीय नरेन्द्र सिंह, निर्दलीय सत्यनारायण ने, निर्दलीय विनोद पुजारी ने, निर्दलीय सुनील कुमार ने, न्यू इंडिया यूनाईटेड से दीपक शर्मा ने रिटनिर्ंग अधिकारी हवा सिंह यादव को नामांकन दाखिल किया।
नवलगढ़ से गुलाम नबी ने बहुजन समाज पार्टी से, डॉ. राजकुमार शर्मा ने कांग्रेस से, प्रमोद कुमार ने निर्दलीय, बुधराम ने आजाद समाज पार्टी से, विजेन्द्र सिंह ने आप से, संजय ने निर्दलीय एवं असलम खान ने निर्दलीय, अयुब महमूद ने आप से, तेज कुमार ने निर्दलीय, प्रतिभा सिंह ने जननायक जनता पार्टी से , सूर्यकांत ने न्यू इंडिया यूनाईटेड पार्टी से अपना नामांकन रिटर्निग अधिकारी सुमन सोनल को दाखिल किया। जबकि उदयपुरवाटी से भगवाना राम ने कांगे्रस से, प्रताप सिंह शेखावत ने बहुजन समाज पार्टी से, विकास गिल ने निर्दलीय एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से, राम सिंह ने बहुजन मुक्ति पार्टी से, मीनू ने निर्दलीय, संदीप कुमार सैनी ने निर्दलीय एवं बहुजन समाज पार्टी से , रामकरण सैनी ने निर्दलीय, राजेन्द्र सिंह ने निर्दलीय, राजेन्द्र िंसंह ने निर्दलीय एवं शिव सेना से, निशा कंवर ने निर्दलीय, कृष्णा कुमार ने कांग्रेस, सुभाष चन्द सैनी ने निर्दलीय के रूप में अपना नामांकन रिटर्निग अधिकारी कल्पित को प्रस्तुत किया। खेतड़ी से पूरणमल सैनी ने निर्दलीय, प्रकाश ने निर्दलीय, मनीषा ने कांग्रेस, धर्मपाल सिंह ने निर्दलीय, सुमन देवी ने पीपूल्स ग्रीन पार्टी से, विजेश कुमार शर्मा ने न्यू इंडिया यूनाईटेड पार्टी से एवं जलेसिंह ने राष्ट्रीय जनता दल से अपना नामाकंन रिटनिर्ंग अधिकारी जयसिंह पेश किया। गौरतलब है कि जिले में अब तक कुल 114 नामांकन दाखिल हो चुके हैं।