Headlines

Train News रेलवे ने हिसार-तिरुपति -हिसार ट्रेन के 8 ट्रिप बढ़ाए : अब 30 जनवरी तक चलेगी Jhunjhunu Jaipur Train

हिसार-तिरूपति-हिसार वाया झुंझुनूं-सीकर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में 08 ट्रिप का विस्तार

गाडी संख्या 09715, हिसार-तिरूपति स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 02.12.23 एवं गाडी संख्या 09716, तिरूपति – हिसार स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 05.12.23 को रद्द रहेगी



रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु हिसार-तिरूपति-हिसार सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में 08 फेरों का विस्तार किया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now
सिटी फिजियोथैरेपी सेंटर झुंझुनूं

ट्रेन मंगलवार शाम 4 बजे तिरुपति से रवाना होकर गुरुवार सुबह 9:08 मिनट पर झुंझुनूं पहुंचती है और दोपहर 1 बजे हिसार पहुंचती है। जबकि हिसार से यह ट्रेन शनिवार दोपहर 2:10 बजे हिसार से तिरुपति के लिए शाम 5.41 बजे झुंझुनूं आती है और सोमवार सुबह तिरुपति पहुंचती है

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09715/09716, हिसार-तिरूपति-हिसार सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में हिसार से दिनांक 09.12.23 से 27.01.24 तक (08 ट्रिप) एवं तिरूपति से दिनांक 12.12.23 से 30.01.24 तक (08 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

नोटः- पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा भोपाल मण्डल पर बीना-बरखेड़ा रेलखण्डों के मध्य स्थित बुदनी, मिडघाट, चोका एवं बरखेड़ा स्टेशनों पर नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण गाडी संख्या 09715, हिसार-तिरूपति स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 02.12.23 एवं गाडी संख्या 09716, तिरूपति – हिसार स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 05.12.23 को रद्द रहेगी।

Jhunjhunu Railway Station Time Table | Train Time Table Jhunjhunu Station |Jhunjhunu Rail Time Table |झुंझुनू रेलवे स्टेशन समय सारणी



उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार – पश्चिमी मध्य रेलवे क्षेत्र में होने वाले निर्माण कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं रद्द रहेगी :—

1 – ट्रेन नम्बर 22175, नागपुर-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा 7 दिसम्बर 2023 को रद्द रहेगी।
2 – ट्रेन नम्बर 22176, जयपुर-नागपुर एक्सप्रेस रेलसेवा 8 दिसम्बर 2023 को रद्द रहेगी।
3 – ट्रेन नम्बर 12720, हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा 27 व 29 नवम्बर तथा 4 एवं 6 दिसम्बर 2023 को रद्द रहेगी।
4 – ट्रेन नम्बर 12719, जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस रेलसेवा 29 व 1 नवम्बर तथा 6 एवं 8 दिसम्बर 2023 को रद्द रहेगी।
5 – ट्रेन नम्बर 17020, हैदराबाद-हिसार एक्सप्रेस रेलसेवा 2 दिसम्बर 2023 को रद्द रहेगी।
6 – ट्रेन नम्बर 17019, हिसार – हैदराबाद एक्सप्रेस रेलसेवा 5 दिसम्बर 2023 को रद्द रहेगी।*
7 – ट्रेन नम्बर 22631, मदुरै-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा 7 दिसम्बर 2023 को रद्द रहेगी।
8 – ट्रेन नम्बर बीकानेर- मदुरै एक्सप्रेस रेलसेवा 10 दिसम्बर 2023 को रद्द रहेगी।
9 – ट्रेन नम्बर 09715, हिसार-तिरूपति एक्सप्रेस रेलसेवा 2 दिसम्बर 2023 को रद्द रहेगी।
10 – ट्रेन नम्बर 09716, तिरूपति- हिसार एक्सप्रेस रेलसेवा 5 दिसम्बर 2023 को रद्द रहेगी।
11 – ट्रेन नम्बर 20481, भगत की कोठी-तिरूच्चिराप्पल्लि एक्सप्रेस रेलसेवा 29 नवम्बर 23 व 6 दिसम्बर 2023 को रद्द रहेगी।
12 – ट्रेन नम्बर 20482, तिरूच्चिराप्पल्लि- भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा 2 दिसम्बर व 9 दिसम्बर 2023 को रद्द रहेगी।