राजस्थान विधान सभा चुनाव 2023 : झुंझुनूं जिले के 1737 मतदान केन्द्रों पर मतदाता डालेंगे अपने मत
झुंझुनूं : आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 में जिले के मतदाता 1737 मतदान केन्द्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने बताया कि पिलानी विधानसभा क्षेत्र में 235 मतदान केन्द्र बनाए गए है।
वहीं सूरजगढ़ क्षेत्र में 289 मतदान केन्द्र, झुंझुनू में 249 मतदान केन्द्र, मण्डावा में 256 मतदान केन्द्र, नवलगढ़ में 260 मतदान केन्द्र, उदयपुरवाटी में 232 मतदान केन्द्र, खेतड़ी में 209 मतदान केन्द्र बनाए गए है। इसके अतिरिक्त पिलानी में 2, सूरजगढ़ में 4 तथा झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र में 1 सहायक मतदान केन्द्र भी बनाए गए हैं।
झुंझुनूं जिले में 18 लाख 2 हजार 106 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
झुंझुनूं जिले में इस बार कुल 18,02,106 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 9,42,237 पुरूष तथा 8,59,857 महिला मतदाता शामिल हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने बताया कि पिलानी विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,46,713 मतदाता है, जिनमें 1,28,503 पुरूष तथा 1,18, 210 महिला मतदाता शामिल है।
इसी प्रकार सूरजगढ़ में कुल 2,83,368 मतदाता हैं, जिनमें 1,47,934 पुरूष तथा 1,35,434 महिला मतदाता, झुंझुनू में कुल 2,68,913 मतदाता है, जिनमें 1,40,142 पुरूष तथा 1,28,765 महिला मतदाता, मंडावा में कुल 2,45,633 मतदाता है, जिनमें 1,27,594 पुरूष तथा 1,18,037 महिला मतदाता, नवलगढ़ में कुल 2,78,117 मतदाता है, जिनमें 1,45,260 पुरूष तथा 1,32,854 महिला मतदाता,
उदयपुरवाटी कुल 2,56,269 मतदाता है, जिनमें 1,34,699 पुरूष तथा 1,21,569 महिला मतदाता तथा खेतड़ी कुल 2,23,093 मतदाता है, जिनमें 1,18,105 पुरूष तथा 1,04,988 महिला मतदाता शामिल है। जिले में इस बार 7 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 28,268 सर्विस वोटर्स है।
जिले की पिलानी विधानसभा क्षेत्र में 2,850 मतदाता, सूरजगढ़ में 8,101, झुंझुनू में 3,446, मंडावा में 2,916, नवलगढ़ में 2,501, उदयपुरवाटी में 3,695 तथा खेतडी में 4,759 सर्विस वोटर्स है।
Rajasthan Voter List 2023 : लो चुनाव के लिए आ गई फाइनल वोटर लिस्ट , अभी यहां से डाउनलोड करें
जिला परिषद में डाक मत पत्र से मतदान सुविधा केंद्र पर 22 व 23 नवंबर को कर सकेंगे मतदान
अन्य जिलों में पंजीकृत मतदाता जो झुंझुनूं जिले में कर रहे हैं चुनाव ड्यूटी, यहां कर सकेंगे मतदान
झुंझुनूं, जिले में चुनावी ड्यूटी में कार्यरत ऐसे कार्मिक जो मतदाता के रूप में अन्य जिलों में पंजीकृत हैं, वे 22 व 23 नवंबर यानी बुधवार और गुरुवार को जिला परिषद के एक नंबर रोड़ स्थित कार्यालय में भूतल पर स्थित हॉल में बनाए गए डाक मतपत्र सुविधा केंद्र पर मतदान कर सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
जिला परिषद सीईओ एवं स्वीप प्रभारी जवाहर चौधरी ने बताया कि इससे पहले भी चुनावी ड्यूटी में अन्य जिलों में पंजीकृत मतदाता एवं झुंझुनूं जिले में कार्यरत कार्मिकों को 17 से 20 नवंबर तक जे.के. मोदी सी. सै. स्कूल और पुलिस लाईन में बनाए गए मतदान सुविधा केंद्र में मतदान का अवसर दिया गया था। अब ऐसे कार्मिक जिन्होंने डाक मतपत्र से मतदान का विकल्प चुना था और अभी तक मतदान नहीं किया है, वे जिला परिषद में बनाए गए इस मतदान सुविधा केंद्र पर मतदान कर सकते हैं। इस बारे में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी पत्र भेजा गया है कि वे मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण कर सकते हैं।
Voter ID Card Download: आधार की तरह अब वोटर आईडी कार्ड भी कीजिए डाउनलोड, जानें तरीका
नवचयनित आरएएस अधिकारियों ने की मतदान के लिए अपील
जिला निर्वाचन अधिकारी और एसपी ने दी नवचयनित अधिकारियों को बधाई
झुंझुनूं, जिले नवचयनित आरएएस अधिकारियों ने जिलेवासियों से विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 25 नवंबर को होने वाले मतदान में 100 फीसदी मतदान करने की अपील की है। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई ने इस दौरान नवचयनित आरएएस अधिकारियों को चयनित होने की बधाई देते हुए प्रशासनिक सेवाओं के दायित्वों और कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
नवचयनित आरएएस अधिकारी पूजा पारीक, शीतल रेवाड़, रणधीर गढ़वाल, प्रखर भार्गव, बलवीर कुल्हरी, गजेंद्र शर्मा ने जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि मतदान हर मतदाता का अधिकार है, इसका उपयोग अवश्य करें।
इस दौरान जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, एडीएम मुरारीलाल शर्मा, जिला पीआरओ हिमांशु सिंह, कलक्टर की क्लास के समन्वयक कमलकांत जोशी, वायआईपी अजय कुमार एवं कौशल जांगिड़, जिला कलक्टर के निजी सहायक शिवदयाल सैनी एवं परमेश्वर शेखावत भी मौजूद रहे।