युवक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी: उदयपुरवाटी के मोरिड़ा में मिला युवक का शव
युवक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, मृतक युवक का नाम है राजेश सैनी पुत्र गणपत राम सैनी
सूचना के बाद उदयपुरवाटी पुलिस पहुंची मौके पर
पुलिस कर रही मामले की जांच पड़ताल, उदयपुरवाटी के चंवरा मोरिंडा घाटी की घटना
सीआईएसएफ की टुकड़ी नीमकाथाना एसपी अनिल बेनीवाल सहित दो-तीन थानों की पुलिस मौजूद है
सूचना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। मामले के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोग शव को मौके पर रखकर धरना पर बैठे हैं।
थाना प्रभारी मांगीलाल मीणा ने बताया कि राजेश सैनी (25) पुत्र गणपत राम सैनी का शव गुढा गौड़जी से चवरा रोड पर मोरिंडा के नजदीक सड़क किनारे खेत की तारबंदी के पास मिला है। जो ठीकरिया वाली ढाणी का रहने वाला था। घटना से लोगों में काफी आक्रोश है। शुरुआती जांच में मामला हत्या का लग रहा है। मामले में एक युवक को राउंडअप किया गया है।
पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार राजेश सैनी मंगलवार रात को साथी के साथ होटल गया था। खाना खाने के बाद रात करीब 1 बजे ऑनलाइन पेमेंट किया था। इसके बाद दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी।