Jhunjhunu news की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़ in Hindi

लालच पर करेंगे चोट, सोच समझ कर करेंगे वोट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

दीपदान एवं मतदान के संकल्प के साथ सतरंगी सप्ताह का समापन

Jhunjhunu News जिले में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत सतरंगी सप्ताह के सातवें एवं अंतिम दिन दीपदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। शहद स्मारक के सामने स्वीप टीम और छात्रों द्वारा सुंदर रंगोली और मतदान जागरूकता की कलाकृतियां बनाई गयी और वोट वृक्ष पर संकल्प पत्र बांधकर मतदान करने एवं करवाने का संकल्प लिया गया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर जिला इलेक्शन आइकॉन गायक ज़ाकिर अब्बासी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल अनिल पूनिया, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग बिजेंद्र सिंह राठौड़, आयुक्त नगर परिषद दिलीप पूनिया, सीबीईओ महेंद्र सिंह जाखड़, प्रिंसिपल शहीद पीरू सिंह विद्यालय सुमित्रा झाझड़िया, सीडीपीओ ज्योति रेप्सवाल, सीओ स्काउट महेश कलावत, सीओ गाइड सुभीता गिल, सांख्यकी अधिकारी शारदा जिनोलिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में पीरू सिंह स्कूल और रविन्द्र पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने कलाकृतियां एवं रंगोली बनाई।

जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर

सर्द रात में भी निरीक्षण पर आला अधिकारी,सामान्य पर्यवेक्षक, कलक्टर और एसपी ने किया निरीक्षण


झुंझूनूं जिला प्रशासन भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। मंगलवार देर रात को तापमान में गिरावट के चलते सर्दी के बावजूद जिले के आला अधिकारी जिला कलक्टर बचनेश कुमार अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई जिले के निरीक्षण पर रहे। कलक्टर एवं एसपी ने हरियाणा बॉर्डर पर बेरी, पीपली, सरदारपुरा, पीलोद, उरिका, ढाणी संपत सिंह आदि चैकपोस्ट का निरीक्षण किया। दोनों आला अधिकारियों ने अवांछनीय गतिविधियों पर सख्त़ नज़र रखने के निर्देश दिए।

Physiotherapy Center in Jhunjhunu

उन्होंने इसके अलावा एसएसटी के कार्यों का भी निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि संदिग्ध वाहनों की चैकिंग की जाए और किसी भी तरह की अवांछनीय गतिविधि पर पूरी नजर रखी जाए। गौरतलब है कि मंगलवार रात जिले के सभी रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) भी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में निरीक्षण पर रहे। यह निरीक्षण बुधवार तड़के 4 बजे तक जारी रहा।


सामान्य पर्यवेक्षक रितेंद्र नारायण बसु ने किया निरीक्षण:

मंगलवार देर रात को मंडावा व नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक रितेंद्र नारायण बसु रॉय चौधरी ने भी राजनीतिक दलों द्वारा किए जाने वाले निर्वाचन व्यय की निगरानी हेतु स्थापित स्थाई चैक पोस्टों पर स्थैतिक निगरानी दलों व उड़न दस्तों के कार्यों की जांच की। उन्होंने बिसाऊ चैक पोस्ट, फतेहपुर रोड़ और मंडावा रोड़ स्थित चैक पोस्टों पर औचक निरीक्षण किया। उन्होंने चैक पोस्टों पर कार्यरत टीम को वाहनों की गहनता से जांच करने और नियमानुसार रजिस्टर संधारित करने के निर्देश दिए। इस दौरान मलसीसर एसडीएम एवं मंडावा वि.स. क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी हवाई सिंह यादव, मंडावा एसडीएम ओमप्रकाश चंदेलिया, लाईजनिंग ऑफिसर डॉ. विजयपाल कस्वां, मंडावा थानाधिकारी सुरेश कुमार रोलन, बिसाऊ थानाधिकारी रामसिंह यादव साथ रहे।

संभागीय आयुक्त डॉ मोहनलाल यादव और आईजी-पुलिस सत्येंद्र सिंह की अगुवाई में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

झुंझुनूं, 22 नवंबर। जिले में भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने के लिए संभागीय आयुक्त डॉ मोहनलाल यादव और पुलिस महानिरीक्षक सत्येंद्र सिंह की अगुवाई में बुधवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर बचनेश कुमार अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई भी साथ रहे। डॉ. यादव ने इस दौरान जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे मतदान अवश्य करें।

वहीं आईजी सत्येंद्र सिंह ने कहा कि मतदाता निर्भीक होकर मतदान करे, पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। जिला निर्वाचन अधिकारी अग्रवाल ने बताया कि संभागीय आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षक के नेतृत्व में जिले में मंडावा विधानसभा क्षेत्र के कमालसर, झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के झुंझुनूं शहर और सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सूरजगढ़ कस्बे में पुलिस द्वारा फ्लैगमार्च किया गया। इस दौरान एएसपी गिरधारीलाल शर्मा, एडीएम मुरारीलाल शर्मा एवं संबधित रिटर्निंग अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी भी साथ रहे।

कक्षा 6 से 10 के विद्यार्थी दीक्षा पोर्टल पर माइक्रो लर्निंग पैकेज (MLP) कोर्स के जरिए ऑनलाइन ज्वाइन कर सकेंगे कोर्स

झुंझुनूं, 22 नवंबर। सरकारी व निजी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 6 से 10 के विद्यार्थियों के लिए झुन्झनू डाईट स्तर पर माइक्रो लर्निंग कोर्स तैयार किया गया है | इस कोर्स को विद्यार्थी दीक्षा पोर्टल के जरिए ऑनलाइन ज्वाइन कर सकेंगे | डाईट प्राचार्य अम्मीलाल मूण्ड ने बताया कि जिले की सरकारी व निजी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए यह कोर्स लॉन्च किया जा रहा है। इन्हें रिव्यू के बाद पब्लिश किया जाता है, विद्यार्थी इन पाठ्यक्रमों में जुड़कर अध्ययन कर सकते हैं |

इस कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने पर डाईट झुन्झनू की ओर से विद्यार्थियों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट भी मिलेगा | यह सर्टिफिकेट विद्यार्थी अपने मोबाइल में दीक्षा पोर्टल की प्रोफाइल से डाउनलोड कर सकेंगे | कक्षा 6 से 10 के सभी विषयों के माइक्रो लर्निंग कोर्स को लिंक फॉर्मेट में व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए प्रत्येक विद्यार्थी तक प्रसारित किए जाते हैं |

डाईट ईटी प्रभागाध्यक्ष डॉ राजबाला ढाका एवं प्रभारी सरिता नूनियां और विनीता थालोड़ ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से लिंक प्रत्येक विद्यार्थी तक प्रसारित किया जाता है। विद्यार्थी लिंक पर क्लिक कर सीधे पाठ्यक्रम पर पहुंच जाते हैं। यह प्रत्येक अध्याय के लिए अलग-अलग बनाया गया है, जो लगभग 1 घंटे की अवधि का होता है। इस पाठ्यक्रम में ऑडियो-वीडियो सामग्री तथा अंत में उनके अभ्यास कार्य के सामग्री उपलब्ध होती है | एक्सप्लेन कंटेंट में अध्याय के पूरे विषय वस्तु को विस्तार से समझाया है। दीक्षा पोर्टल प्रत्येक विषय के कोर्स 31 मार्च 2024 तक उपलब्ध रहेंगे |
माइक्रो लर्निंग पैकेज प्रोग्राम के तहत 10 विषय विशेषज्ञों की टीम के द्वारा यह कोर्स विद्यार्थियों तक डाइट के मार्फत पहुंचाया जाएगा | टीम प्रभारी अध्यापक राजेश झाझड़िया ने बताया कि विद्यार्थी दीक्षा पोर्टल से ऑनलाइन जॉइन कर सकेंगे | सभी विषयों के कोर्स विद्यार्थियों को माइक्रो लर्निंग कोर्स पूर्ण करने के लिए गूगल वेब ब्राउज़र में diksha.gov.in तथा गूगल प्ले स्टोर पर दीक्षा एप को डाउनलोड कर उसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी | दीक्षा पर विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से कर सकेंगे मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा इसके बाद अपना 8 डिजिट का पासवर्ड बनाना होगा। विद्यार्थी यूट्यूब पर इस बारे में अपलोड किए गए वीडियो के माध्यम से भी प्रक्रिया को समझकर अपने एंड्रॉयड मोबाइल में दीक्षा एप को डाउनलोड कर उसका उपयोग कर सकता है |